×

रियान पराग बने IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी, खास क्लब में मारी एंट्री

रियान पराग IPL 2024 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज हैं. इस सीजन रियाग चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Riyan

PIC- @IPL

IPL 2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 144 रन बनाए. पिछले तीन मैच में हार का सामना करने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग शीर्ष स्कोरर रहे जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन का योगदान दिया. रियान पराग नें पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 रनों का पारी खेली और इस सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया. रियान पराग इस सीजन 500 रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज हैं.

राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 34 गेंद की पारी के दौरान 6 चौके जमाये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद में तीन चौके, एक छक्के से 28 रन का योगदान दिया. इस तरह पराग IPL सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए.

रियान इस सीजन 13 मैचों में 59 की औसत और 152.58 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बना चुके हैं और मोस्ट रन स्कोरर में चौथे पायदान पर हैं. रियान के लिए ये सीजन अब तक काफी शानदार रहा है.

TRENDING NOW


रियान से पहले शॉन मार्श IPL 2008 में बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं. IPL के पहले सीजन में मार्श ने सबसे ज्यादा 616 रन बनाए थे.

मार्श के बाद IPL 2018 में सूर्यकुमार यादव एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने यह बड़ा कारनामा कर दिखाया.

राजस्थान की ओर से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बने थे. जायसवाल ने 615 रन अपने नाम किए थे.

trending this week