×

ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन ?

रोहित शर्मा बतौर कप्तान चार आईसीसी टूर्नामेंट (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.

Rohit sharma

Rohit sharma

Rohit sharma performance in the ICC Tournament final: भारत और न्यूजीलैंड की टीम रविवार 09 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चार आईसीसी टूर्नामेंट (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में पहुंची हैं. ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा छह बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते नजर आए हैं. आइए जानते हैं रोहित शर्मा का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में कैसा रहा है प्रदर्शन ?

Rohit Sharma Indian Team Batting
Rohit-Sharma

2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके थे रोहित

2013 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था, बारिश के कारण मुकाबला 20-20 ओवर का हो गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट पर 129 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रोहित शर्मा ने 14 गेंदों का सामना किया था और 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड 124/8 का स्कोर ही बना पाई थी और भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया था.

Rohit-Sharma
Rohit-Sharma

2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खाता नहीं खोल सके थे रोहित

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक का सफर तय किया. फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 180 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 338/4 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था, जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गई थी. रोहित का बल्ला फाइनल में खामोश रहा और वह वह खाता खोले बिना मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट हो गए थे.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

TRENDING NOW


WTC 2021 फाइनल में नहीं चला था रोहित का बल्ला

रोहित शर्मा साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नजर आए थे. भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा इस मुकाबले में पहली पारी में 34 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन बना सके थे. भारत को इस मैच में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हराया था.

Rohit Sharma test average in year 2024-25 in very low
Rohit Sharma test average in year 2024-25 in very low

WTC 2023 फाइनल में रोहित ने किया निराश

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से भारत को मात दी थी. रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. उन्होंने पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) ने शतक जड़ा था.

Rohit-Sharma
Rohit-Sharma

2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेली तेजतर्रार पारी

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, मगर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने बिखर गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 240 रन बनाए थे, रोहित शर्मा ने 31 गेंद में 47 रन की पारी खेली, उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले थे और उनकी स्ट्राइक रेट 151.61 की थी. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (120 गेंद में 137 रन) की पारी से एक बार फिर भारत को मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Rohit-Sharma sixes
Rohit-Sharma sixes

2024 टी-20 वर्ल्ड फाइनल में बल्ले से रहे फ्लॉप

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. टीम इंडिया ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल बाद अपने नाम किया था. हालांकि फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा सिर्फ नौ रन बना सके थे. विराट कोहली (76) की पारी से भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी थी.

trending this week