×

धोनी की तरह टेस्ट से विदाई चाहते थे रोहित शर्मा, बीसीसीआई ने नहीं दिया भाव !

मीडिया रिपोर्ट में रोहित के संन्यास को लेकर बड़ा दावा किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार रोहित इंग्लैंड में खेलना चाहते थे और टेस्ट क्रिकेट को बतौर कप्तान अलविदा कहना चाहते थे

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Rohit sharma wanted to travel to England: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों को पूरी तरह खारिज किया था, मगर इंग्लैंड दौरे से पहले उनके संन्यास लेना फैंस को हजम नहीं हो रहा है.

Rohit batting during a Test match
Rohit Sharma

इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे रोहित शर्मा

एक मीडिया रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार रोहित इंग्लैंड में खेलना चाहते थे और टेस्ट क्रिकेट को बतौर कप्तान अलविदा कहना चाहते थे, मगर बीसीसीआई ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.

BCCI
BCCI logo (Image Credit- X)

बीसीसीआई रोहित को बतौर प्लेयर भेजना चाहती थी

रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर रोहित शर्मा को बतौर खिलाड़ी इंग्लैंड भेजना चाहते थे, मगर बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान निरंतरता चाह रही है और नए कप्तान की तलाश में है. रोहित बतौर खिलाड़ी इंग्लैंड नहीं जाना चाहते थे और इस वजह से उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

TRENDING NOW


धोनी की तरह टेस्ट से विदाई चाहते थे रोहित

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे और सीरीज के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे, जैसा धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था, मगर बीसीसीआई इसे लेकर सहमत नहीं था और रोहित का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद रोहित ने संन्यास लेने का फैसला लिया.

Virat Kohli rohit sharma
Virat Kohli rohit sharma

रोहित की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैच जीते है. जबकि भारत को इस दौरान 9 मैचों में हार मिली है. वहीं तीन मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. रोहित शर्मा ने साल 2021 में कप्तान के रूप में पदभार संभाला था. उन्होंने 2021/23 चक्र में भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. हालांकि इसके बाद 2023-25 चक्र में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने निराश किया. न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में 0-3 की हार और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 की हार ने रोहित पर दबाव बढ़ा दिया था.

Rohit sharma
Rohit sharma

रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, उनके नाम टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक है. उनके सभी 12 टेस्ट शतक में भारत को जीत मिली है.

trending this week