×

Sanju Samson या Rishabh Pant ODI में किसका रिकॉर्ड बेहतर, क्या रोहित-अगरकर से हुई चयन में गलती?

वनडे फॉर्मेट में संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ियों में किसका रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर है यहां जानिए...

Sanju Samson and Rishabh Pant

Sanju Samson and Rishabh Pant

Sanju Samson vs Rishabh Pant: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. भारत के स्क्वॉड में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. सैमसन की जगह टीम ने ऋषभ पंत को मौका दिया है.

Sanju Samson and Rishabh Pant

संजू सैमसन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने के बाद फैंस काफी मायूस हैं. संजू की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में बनती थी या नहीं ये हम पंत के साथ उनके वनडे आंकड़े की तुलना कर जानेंगे और देखेंगे कि वनडे फॉर्मेट में पंत या सैमसन अब तक किसने अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित किया और कहीं रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं की टीम से सैमसन को नहीं शामिल कर बड़ी गलती तो नहीं हुई है.

sanju samson and Rishabh Pant

सबसे पहले बात दोनों के मैच और रनों की संजू सैमसन ने वनडे करियर में अब तक 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 14 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. वहीं ऋषभ पंत ने अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें वह 27 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं. संजू ने अब तक अपने वनडे करियर में 510 रन बनाए हैं. दूसरी ओर पंत ने वनडे में 871 रन बनाए हैं.

Sanju Samson and Rishabh Pant

TRENDING NOW


संजू सैमसन के वनडे में बल्लेबाजी औसत पर नजर डाले तो वह ऋषभ पंत से काफी आगे हैं. सैमसन ने वनडे में अब तक 56.66 के शानदार औसत से रन बनाए हैं. पंत ने अपने करियर में वनडे में सिर्फ 33.50 की औसत से रन बनाए हैं.

Samson batting during a T20I

शतक और अर्धशतक की बात की जाए तो इसमें पंत का पलड़ा भारी है. हालांकि पंत ने संजू से ज्यादा मुकाबले भी खेले हैं. पंत ने 30 वनडे मैच में अब तक 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. दूसरी ओर संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने 16 मैच में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.

Rishabh-Pant

ऋषभ पंत का वनडे में स्ट्राइक रेट पंत से थोड़ा बेहतर है. पंत वनडे में 106.21 की स्ट्राइक रेट से अब तक रन बनाते आए हैं. वहीं संजू सैमसन का वनडे में स्ट्राइक रेट 99.60 का रहा है. पंत और सैमसन दोनों काफी कमाल के खिलाड़ी हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत पर ज्यादा भरोसा जताया. ऐसे में उम्मीद यही है कि पंत इस उम्मीद पर खरे उतरे और कमाल का प्रदर्शन टूर्नामेंट में करें.

trending this week