×

IPL 2025: इस सितारे ने बदल दी आशुतोष शर्मा की किस्मत, खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल 2025 में पहले मैच में धमाल मचाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन की जमकर तारीफ की है.

Ashutosh Sharma on His Game: दिल्ली कैपटल्स के लिए पिछले मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और टीम को असंभव सी दिख रही जीत दिलाई थी. आशुतोष शर्मा ने अब दिल्ली कैपिटल्स के अगले मुकाबले से पहले बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि किस खिलाड़ी की वजह से उनका पूरा खेल बदल गया.

‘जियो स्टार- दिल्ली कैपिटल्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘ वह (धवन) मेरी पारी से बहुत खुश थे। वह हमेशा मुझे विनम्र रहने के लिए कहते हैं. उन्होंने मुझे कौशल के बारे में बहुत कुछ नहीं सिखाया है, लेकिन जीवन, मानसिकता और खेल के प्रति दृष्टिकोण पर उनके सबक ने मेरे जीवन को बहुत बदल दिया है.’’

आशुतोष शर्मा ने आगे कहा “वह एक तरह से गुरु हैं. पंजाब में हमारे पहले शिविर से ही, वह मेरे गुरु रहे हैं. उनके साथ यहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई.’’

TRENDING NOW


आशुतोष ने कहा, ‘‘ धवन से प्रेरित होकर मैंने खेल कौशल से ज्यादा मानसिक मजबूती पर काम करना शुरू किया. धवन ने मुझ से कहा था कि कौशल के मामले में सब अलग-अलग होते है ऐसे में मुझे अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है. इन बातों ने मेरी बहुत मदद की है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने विचारों में बहुत स्पष्ट हूं. मैं हमेशा अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरे लिए प्रक्रिया महत्वपूर्ण है. यदि आप प्रक्रिया का अच्छी तरह से पालन करते हैं, तो परिणाम आएंगे. मैं इसी पर विश्वास करता हूं.’’

आशुतोष शर्मा अब अपने इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स को आशुतोष के रूप में बड़ा शानदार फिनिशर मिला है. टीम ने पहले मुकाबले में उनका शानदार तरीके से इस्तेमाल भी किया था.

trending this week