×

IND vs AUS: सबसे कम गेंद पर खत्म होने वाले टेस्ट मैच, एडिलेड में कंगारुओं ने रचा इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे कम गेंद पर खत्म होने वाले टेस्ट मैच की लिस्ट...

Image Credit: X

Shortest Test Match by Ball IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में कई रोमांचक जंग फैंस ने देखी है. कई मुकाबले दोनों टीमों के बीच काफी जल्दी भी खत्म हुए हैं. हम आपको दोनो टीमों के बीच गेंद के लिहाज से सबसे जल्द खत्म होने वाले टेस्ट मैच के बारे में बताएंगे.

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड (2024)

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में कंगारू टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल,यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गेंद के लिहाज से सबसे जल्द खत्म होने वाला मुकाबला बन गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1031 गेंद पर खत्म हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत अर्जित की.

Team India

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंदौर (2023)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में इंदौर में खेला गया मुकाबला भी काफी छोटा रहा था. दोनों टीमों के बीच यह मैच 1135 गेंद पर खत्म हो गया था. इंदौर टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अर्जित की थी.

TRENDING NOW


3. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ (2012)

साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया का सामना पर्थ में हुआ था. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह रोमांचक टेस्ट 1200 गेंद में खत्म हुआ था. इस मैच में भी कंगारू टीम ने जीत अर्जित की थी और भारत को 37 रन से पटखनी दी थी.

Team India

4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई (2004)

साल 2004 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबला 1213 गेंद पर खत्म हुआ था. इस मैच में मेजबान भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अर्जित की थी.

5. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड (2020)

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए साल 2020 एडिलेड टेस्ट 1246 गेंद पर खत्म हुआ था. इस मैच में में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. टिम पेन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत अर्जित की थी.

trending this week