×

श्रेयस अय्यर की हुई टीम इंडिया में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हो गई है. उन्हें टीम की कप्तानी भी दी गई है.

श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

Shreyas Iyer Comeback: श्रेयस अय्यर को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए शनिवार को चुनी गई भारत ए की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.

पहला मैच 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अय्यर को मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था.

वह बेंगलुरु में मध्य क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने वाली पश्चिम क्षेत्र की टीम का हिस्सा है. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में पांचवां टेस्ट मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

TRENDING NOW


आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. शानदार फॉर्म होने के बाद भी उनकी वापसी टीम इंडिया में नहीं हो पाई है.

Shreyas iyer

एशिया कप के पहले माना जा रहा था कि अय्यर की टी20 टीम में वापसी होगी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं रखा था. ऐसे में अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहेंगे.

Shreyas iyer

भारत ए की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.

trending this week