×

IND vs ZIM: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, दिग्गजों के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

जिम्बाब्वे के ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. वेसली मधेवेरे ने 24 गेंदों पर 25 और तदिवानाशे मरुमनी ने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली.

Sikandar Raza

PIC- @ZIM

हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ये सीरीज का चौथा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. इस मैच में जिम्बाब्वे के ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. वेसली मधेवेरे ने 24 गेंदों पर 25 और तदिवानाशे मरुमनी ने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली. रजा ने इस दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए.

सिकंदर रजा के नाम बड़ी उपलब्धि

इस पारी के साथ रजा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन और 50 विकेट लेने की शानदार उपलब्धि दर्ज की है. T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ पांच ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. यानी उन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं, और साथ ही 50 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं. सिकंदर रजा ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.

सिकंदर रजा अब तक 2001 रन बनाने के अलावा 65 विकेट भी ले चुके हैं. इस मामले में बांग्लादेश के धुरंधर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टॉप पर हैं, जिन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2551 रन बनाने के अलावा 149 विकेट भी लिए हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 2165 रन और 96 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

TRENDING NOW


इस खास लिस्ट में एक दिलचस्प नाम वीरेनदीप सिंह का है जो मलेशिया से खेलते हैं. उनके नाम 2320 रन और 66 विकेट हैं. वीरेंद्र सिंह इस लिस्ट में कम जाने पहचाने नाम जरूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया है. पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज 2514 रन और 61 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद ने चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला है. सीरीज में काफी सफल गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में केवल 22 रन दिए लेकिन उनको विकेट नहीं मिला.

trending this week