×

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज, डेरेल मिचेल लिस्ट में हुए शामिल

डेरेल मिचेल ने भारत के खिलाफ 91 गेंद में अर्धशतक जड़ा. वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं.

Daryl Mitchell

(Image credit- X)

Slowest fifty in Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल में काफी धीमी पारी खेली. उन्होंने 91 बॉल में अर्धशतक जड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने वाले वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में डेरेल मिचेल ने जगह बना ली है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Marvan Attapattu
(Image credit-X)

01. मर्वन अट्टापट्टू

श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू इस लिस्ट में टॉप पर हैं. मर्वन अट्टापट्टू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में साल 2002 में 109 गेंद में अर्धशतक बनाए थे.

Mathew Sinclair
(Image credit-X)

02. मैथ्यू सिंक्लेयर

न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में साल 2002 में 99 बॉल में फिफ्टी बनाई थी.

Russel Arnold
(Image credit-X)

TRENDING NOW


03. रसेल अर्नाल्ड

श्रीलंका के रसेल अर्नाल्ड का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रसेल अर्नाल्ड ने भारत के खिलाफ साल 2002 में कोलबो में 98 बॉल में अर्धशतक बनाया था.

Shivnarayan Chandrapaul
(Image credit-X)

04. शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. शिवनारायण चंद्रपाल ने जयपुर में साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ 97 बॉल में फिफ्टी बनाई थी.

Shakib al hasan
(Image credit-X)

05. शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. शाकिब अल हसन ने साल 2006 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 97 बॉल में अर्धशतक पूरा किया था.

Justin Kemp
(Image credit-X)

06. जस्टिन कैम्प

साउथ अफ्रीका के जस्टिन कैम्प इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. जस्टिन कैम्प ने साल 2006 में मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ 94 बॉल में अर्धशतक पूरा किया था.

Rahul dravid
(Image credit-X)

07. राहुल द्रविड़

भारत के राहुल द्रविड़ का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ ने बर्मिंघम में साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में 93 बॉल में अर्धशतक जड़ा था.

daryl-mitchell
daryl-mitchell

08. डेरेल मिचेल

न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल का नाम लिस्ट में आठवें नंबर पर है. डेरेल मिचेल ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ मैच में 91 बॉ़ल में अर्धशतक पूरा किया.

Nasir Jamshed
(Image credit- X)

09. नासिर जमशेद

पाकिस्तान के नासिर जमशेद इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. नासिर जमशेद ने साल 2013 वेस्टइंडीज के खिलाफ द ओवल में 91 बॉल में अर्धशतक पूरा किया था.

Wavell Hinds
(Image credit- Windies cricket X)

10. वेवेल वेन हिंड्स

वेस्टइंडीज के वेवेल वेन हिंड्स इस लिस्ट में दसवे नंबर पर है. वेवेल वेन हिंड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ साउथैम्पटन में साल 2004 में 89 बॉल में अर्धशतक पूरा किया था.

trending this week