×

IPL रिस्टार्ट से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस देश के स्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी

आईपीएल 2025 के रिस्टार्ट होने से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इसमें इस देश के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

Good News For IPL Fans: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने में अब दो दिन का ही समय रह गया है. आईपीएल के दोबारा आगाज से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. आईपीएल के रिस्टार्ट होने पर अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने यह फैसला किया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में खिलाड़ियों के शामिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते नजर नहीं आएंगे.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर लौटने के लिए कहा था और उन्हे बताया था कि वह 26 मई तक आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं.

MI

TRENDING NOW


हालांकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के दवाब के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड अपने फैसले को बदलने के लिए तैयार है.

Kagiso Rabada

हालांकि बोर्ड ने यह साफ नहीं किया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी पूरे आईपीएल तक खेल पाएंगे या नहीं. इसके निर्णय के लिए बीसीसीआई और साउथ अफ्रीका बोर्ड के बीच बैठक जारी है.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के के 12 खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं. इनमें 8 खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुने गए हैं. जिसमें कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), कॉर्बिन बॉश (एमआई), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स) और वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) का नाम शामिल है.

trending this week