×

SRH vs RR, Qualifier 2: क्या SRH दे पाएगी RR की फिरकी का जवाब, फाइनल में जंग के लिए भिड़ेंगे कमिंस और सैमसन

IPL 2024 के दूसरे क्वॉलिफायर मे आज सनराजइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम का आमना-सामना होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से रविवार को फाइनल में होगा.

SRH vs RR match preview 2nd qualifier

SRH vs RR match preview 2nd qualifier

चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को जब यहां दूसरे क्वॉलिफायर में आमने-सामने होंगी तो यह आईपीएल (IPL 2024) के सर्वश्रेष्ठ पावर हिटर ट्रेविड हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) तथा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की चतुर स्पिन जोड़ी के बीच मुकाबला भी होगा.

हेड और अभिषेक की जोड़ी से कैसे निपटेंगे रॉयल्स

हेड और अभिषेक की जोड़ी आक्रामक बल्लेबाजी को नए स्तर तक ले गई है और इस जोड़ी को प्रशंसकों से ‘ट्रेविषेक’ नाम मिला है. हेड ने मौजूदा सीजन में 199.62 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं जबकि अभिषेक के नाम पर 207.04 के स्ट्राइक रेट से 470 रन दर्ज हैं. दोनों ने मिलकर अब तक 72 छक्के और 96 चौके मारे हैं.

इसके अलावा सनराइजर्स के पास हेनरिक क्लासेन (180 के स्ट्राइक रेट से 413 रन) के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज है जो 34 छक्के मारे चुके हैं. उप्पल या कोटला या वानखेड़े की तुलना में चेपॉक में खेलना हालांकि बिलकुल अलग होगा क्योंकि यहां गेंद रुककर आती है और आते ही बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता.

अश्विन का है अपना घरेलू मैदान

अपना अधिकतर क्रिकेट इसी मैदान पर खेलने वाले रॉयल्स के ऑफ स्पिनर अश्विन यहां की पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं और टूर्नामेंट के आखिरी चरण में उनकी फॉर्म में सुधार हुआ है. रॉयल्स को उम्मीद होगी कि देश के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर चहल के साथ वह हेड, अभिषेक और क्लासेन को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेज देंगे जिससे कि वे मैच पर नियंत्रण बना सकें.

TRENDING NOW


टी. नटराजन से आस, भुवी क्या करेंगे

जहां तक सनराइजर्स की गेंदबाजी की बात है तो एक बार फिर जिम्मेदारी टी नटराजन पर होगी जो इस सत्र में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं और यहां अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगे.

इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और पैट कमिंस (Pat Cummins) की अनुभवी जोड़ी को भी काफी कुछ करना होगा क्योंकि पिछले दो मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने कोई विकेट नहीं लिया है.

सनराइजर्स के पास नहीं हैं अच्छे स्पिनर्स

सनराइजर्स की समस्या टीम में दो अच्छे स्पिनरों का नहीं होना भी है. मयंक मार्कंडेय बहुत अधिक प्रभावी नहीं हैं जबकि शाहबाज अहमद का मुख्य कौशल तेज बल्लेबाजी करना है, ना कि बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी.

बेंगलुरु के खिलाफ रॉयल्स ने हासिल की जीत

रॉयल्स की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम ने आखिरकार 5 मैचों से जीत के इंतजार को खत्म कर दिया. बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर ने कुछ सकारात्मक संकेत दिखाए, खासकर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने और वह अगले महीने अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

हालांकि कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उन्होंने पिछले तीन मुकाबलों में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है.

कैसा है राजस्थान का मिडल-ऑर्डर

मिडल-ऑर्डर में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) दबाव में होंगे जो अपने पिछले दो मैचों में दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए. टीम वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) पर भी निर्भर करेगी जिन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ पावर हिटिंग का नजारा पेश किया. मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग रॉयल्स के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:

संभावित XII: 1 यशस्वी जयसवाल, 2 टॉम कोहलर-कैडमोर, 3 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 4 रियान पराग, 5 ध्रुव जुरेल, 6 शिमरोन हेटमायर, 7 रोवमैन पॉवेल, 8 आर अश्विन, 9 ट्रेंट बोल्ट, 10 आवेश खान, 11 संदीप शर्मा, 12 युजवेंद्र चहल

संभावित XII: 1 ट्रैविस हेड, 2 अभिषेक शर्मा, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 ग्लेन फिलिप्स, 5 नितीश कुमार रेड्डी, 6 हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 7 अब्दुल समद, 8 शाहबाज अहमद, 9 पैट कमिंस (कप्तान) ), 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 मयंक मारकंडे, 12 टी नटराजन

समय: मैच शाम 7.30 बजे से होगा.

trending this week