×

ODI में भारत के खिलाफ मैच की पहली बॉल पर आउट होने वाले श्रीलंकाई बैटर्स

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पाथुम निसंका मैच की पहली बॉल पर आउट हो गए. निसंका का विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रहा.

Srilanka batter

(Image credit- Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसंका मैच की पहली बॉल पर विकेट गंवा बैठे. वनडे में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने चार बार पहली बॉल पर विकेट गंवाया है.

01. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या साल 2002 में पहली बार वनडे में भारत के खिलाफ मैच की पहली बॉल पर अपना विकेट गंवाया था. सनथ जयसूर्या जहीर खान की गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 445 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 13430 रन बनाए हैं. (Image credit- ICC X)

02. उपुल थरंगा

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या साल 2002 में पहली बार वनडे में भारत के खिलाफ मैच की पहली बॉल पर अपना विकेट गंवाया था. सनथ जयसूर्या जहीर खान की गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 445 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 13430 रन बनाए हैं. (Image credit- Sri lanka cricket X)

03. उपुल थरंगा

TRENDING NOW


उपुल थरंगा ने दो बार मैच की पहली बॉल पर अपना विकेट गंवाया है. साल 2010 में दांबुला में खेले गए वनडे मैच में भी उन्होंने प्रवीण कुमार की गेंद पर अपना विकेट गंवाया था. उपुल थरंगा ने श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, साल 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. (Image credit- Sri lanka cricket X)

04. पाथुम निसंका

इस लिस्ट में अब पाथुम निसंका का नाम भी शामिल हो गया है. श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसंका रविवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहली बॉल पर गोल्डन डक का शिकार बने. मोहम्मद सिराज की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया. पाथुम निसंका की गिनती शानदार बल्लेबाजों में की जाती है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 56 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने छह शतक (एक दोहरा शतक) और 14 अर्धशतक के साथ 2281 रन बनाए हैं. (Image credit- BCCI X)

trending this week