×

शादी से पहले पिता बने थे यह आठ मशहूर क्रिकेटर्स, लिस्ट में शामिल हैं दो भारतीय

शादी से पहले पिता बनने वाले दुनिया के मशहूर क्रिकेटर्स की लिस्ट में दो भारतीय क्रिकेटर का नाम भी शामिल है.

cricketers becomes Father before marriage

(Image credit- instagram)

Star cricketer becomes father before Marriage: दुनिया के कई ऐसे मशहूर क्रिकेटर रहे हैं, जिन्हें शादी से पहले ही पिता बनने की खुशी मिली है. इस लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारत के भी दो क्रिकेटर शामिल हैं. शादी से पहले पिता बनने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट

Travis Head
(Image credit- Travis Head Instagram)

01. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड शादी से पहले ही पिता बने थे. साल 2023 में अपनी मंगेतर जेसिका से शादी की थी, मगर जेसिका ने शादी से पहले साल 2022 में बेटी को जन्म दिया था.

Joe Root
(Image credit- Joe Root Instagram)

02. जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने केरी कॉटरेल के साथ साल 2018 में शादी की थी. जो रूट और केरी कॉटरेल की सगाई 2016 में हुई थी, मगर 2017 में जो रूट पिता बन गए थे.

Vivian richards
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स भी शादी से पहले पिता बन गए थे. सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता के बीच 1980 के दशक के आखिर में रिश्ता था. हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई, मगर नीना गुप्ता ने साल 1989 में विवियन से बिना शादी किए बेटी मसाबा को जन्म दिया था.

David warner
(Image credit- David warner Instagram)

04. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गर्लफ्रेंड कैंडिस के साथ 2015 में शादी की थी. मगर 2014 में कैंडिस ने बेटी को जन्म दिया था. वॉर्नर भी शादी से पहले पिता बनने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

Chris Gayle
(Image credit-IANS)

05. क्रिस गेल

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में एक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी शादी से पहले पिता बन चुके हैं. 2017 में उनकी गर्लफ्रेंड नताशा बैरिज ने एक बेटी को जन्म दिया था.

Bravo bowling during a match
Dwayne Bravo

06. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो भी शादी से पहले पिता बन चुके हैं. ड्वेन ब्रावो की दो गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और दोनों से उनके बच्चे हैं

Vinod-Kambli-family
Vinod-Kambli-family

07. विनोद कांबली

भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. विनोद कांबली ने पहले पत्नी से अलग होने के बाद एंड्रिया हेविट को डेट किया था. विनोद कांबली एंड्रिया से शादी से पहले ही पिता बन गए थे.

Hardik pandya
(Image credit- X)

08. हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हार्दिक पांड्या ने मॉडल एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ अपनी सगाई की खबर 1 जनवरी 2020 को शेयर की थी. 30 जुलाई 2020 को नताशा ने अगस्त्या को जन्म दिया.

trending this week