×

स्टीव स्मिथ की वनडे में पांच सर्वश्रेष्ठ इनिंग, तीन है भारत के खिलाफ

स्टीव स्मिथ नेऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5800 रन बनाए. स्टीव स्मिथ के नाम वनडे में 12 शतक और 35 अर्धशतक है.

Steve Smith five best odi innings

(Image credit- ICC X)

Steve smith five best Innings in ODI Cricket: स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने इसका ऐलान किया. 50 ओवर के प्रारूप में इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले स्मिथ ने कुल 170 वनडे मैच खेले हैं और 5800 रन बनाए हैं. अपने 15 साल के वनडे करियर में स्टीव स्मिथ ने 12 शतक और 35 अर्धशतक जड़ा है. स्टीव स्मिथ ने वनडे की पांच सर्वश्रेष्ठ इनिंग…

Steve smith
(Image credit- ICC X)

105 vs भारत (2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)

स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 105 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई थी. इस पारी में उन्होंने 93 गेंदों का सामना किया. जहां उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए, उनके शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 329 रनों का लक्ष्य रखा और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच 95 रनों से जीत लिया, स्मिथ को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Steve smith
(Image credit- ICC X)

85 रन vs इंग्लैंड (2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)

स्मिथ ने वनडे विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी में से एक है. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिए थे, पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े मैच में स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और 119 गेंदों पर 85 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे, उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया कुल 223 रन बनाने में सफल रहा, हालांकि, इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

Steve smith
(Image credit- ICC X)

TRENDING NOW

164 रन vs न्यूजीलैंड (सिडनी 2016)

स्टीव स्मिथ ने साल 2016 में सिडनी में न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 157 गेंदों पर 164 रन की पारी खेली था. 164 रनों की शानदार पारी में 14 चौके और चार छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम के सामने 325 रनों का लक्ष्य रखा, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच 68 रनों से जीत लिया.

Steve smith
(Image credit- ICC X)

149 रन vs भारत (पर्थ 2016)

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले वनडे में स्टीव स्मिथ ने पर्थ में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. ​​310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ओपनर का विकेट जल्दी गंवा दिया, इसके बाद लेकिन स्टीव स्मिथ ने जॉर्ज बेली के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मैच जिता दिया, स्मिथ ने 135 गेंदों पर 149 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Steve smith
(Image credit- ICC X)

131 vs भारत (बेंगलुरु 2020)

स्टीव स्मिथ ने 2020 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे में बेंगलुरु में अपनी बल्लेबाजी का मास्टरक्लास दिखाया, उन्होंने 132 गेंदों पर 131 रन बनाए. उनकी पारी में 14 चौके और एक छक्का शामिल था, ऑस्ट्रेलिया ने कुल 286 रन बनाए, हालांकि, ऑस्ट्रेलिया वह मैच सात से हार गया.

trending this week