×

आयरलैंड से सावधान... यह पांच खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए खतरा

India vs Ireland: भारत और आयरलैंड की टीम टी-20 विश्व कप 2024 में बुधवार को आमने-सामने होगी. भारतीय टीम इस मैच से टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ireland team

(Image credit- Cricket Ireland)

भारत और आयरलैंड की टीम टी-20 विश्व कप 2024 में बुधवार को आमने-सामने होगी. भारतीय टीम इस मैच से टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. आयरलैंड की टीम के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है, मगर आयरलैंड की टीम को हल्के में लेना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. आयरलैंड की टीम में मौजूद पांच प्लेयर्स टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं.

1. पॉल स्ट्रलिंग

आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 142 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.60 के एवरेज से 3589 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल में स्टर्लिंग से ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम ने बनाए हैं. साथ ही स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल में 20 विकेट भी चटकाए हैं. टी-20 विश्व कप में इनसे भारत को सबसे ज्यादा खतरा है.

2. एंड्रयू बालबर्नी

आयरलैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के नाम पर 107 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.93 के एवरेज से 2370 रन दर्ज हैं. वह टी-20 में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. यह खिलाड़ी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकता है.

3. जोशुआ लिटिल

TRENDING NOW


तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने अब तक आयरलैंड के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 23.25 की औसत से 78 विकेट दर्ज हैं. वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी भी की है. ऐसे में उनका यह अनुभव टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाएगा.

04. कर्टिस कैम्फर

कैम्फर ने 53 टी20 इंटरनेशनल में 21.73 की औसत से 826 रन बनाने के अलावा 29 विकेट चटकाए हैं. कैम्फर ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित टी20 विश्व कप 2021 में नीदरलैंड्स के खिलाफ चार गेंदों पर 4 विकेट चटका दिए थे. इस ऑलराउंडर से टीम को सबसे ज्यादा खतरा है.

05. गैरेथ डेलानी

गैरेथ डेलानी 2019 में डेब्यू करने के बाद लगातार आयरलैंड टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20.73 के एवरेज से 1016 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं, उनके नाम 44 टी-20 विकेट भी है. इस ऑलराउंडर से भी टीम इंडिया को सावधान रहना होगा.

trending this week