×

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच हारने वाली टीमें, भारत की रैंकिंग जान पकड़ लेंगे सिर

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले हारने वाली टीमों की लिस्ट. भारत की रैंकिंग आपको हैरान कर देगी.

Team India

Team India

Most International Losses By Teams: क्रिकेट के मैदान पर जीतने वाली टीम की चर्चा तो हर कोई करता है. हालांकि हारने वाली टीम की बात बहुत कम होती है. पर आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जो आज तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले (टेस्ट, वनडे और टी20) हारी हैं. इसमें भारत की रैंकिंग जान हैरान हो जाएंगे आप.

England Beat India in 3rd T20I at Rajkot

1. इंग्लैंड

क्रिकेट की जनक मानी जाने वाली इंग्लैंड की टीम इस खास लिस्ट में टॉप पर काबिज है. इंग्लैंड की टीम लिस्ट में टॉप पर काबिज है. इंग्लैंड ने अबतक 2091 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें टीम को 778 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

West Indies Record on Home Soil in T20I WATCH Record

2. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है. कैरिबियाई टीम ने अब तक 1682 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें टीम को 740 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

Most Wickets Taken By A team in T20I India is on The Top of The List

TRENDING NOW


3. भारत

भारतीय टीम लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. टीम इंडिया ने अब तक 1687 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें भारत को 700 मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 700 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच हारने वाली तीसरी टीम भी है.

Sri Lanka Record on Home Soil in T20I WATCH Record

4. श्रीलंका

श्रीलंकाई टीम का नाम चौथे स्थान पर आता है. श्रीलंका ने अब तक 1457 मुकाबले इंटरनेशनल लेवल पर खेले हैं. इसमें श्रीलंका को 687 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

Most Wickets Taken By A team in T20I New Zealand Team T20I Performance on number 3

न्यूजीलैंड की टीम का नाम भी लिस्ट में आता है. कीवी टीम ने अब तक 1533 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें न्यूजीलैंड की टीम को 681 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

trending this week