×

टेस्ट इतिहास के 8 मुकाबले जो बिना गेंद फेंके हुए खत्म, टीम इंडिया का मैच भी शामिल

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच बिना कोई गेंद फेंके समाप्त हो गया. टेस्ट क्रिकेट में यह 8वां मैच था जिसमें कोई गेंद नहीं फेंकी गई. ऐसे मैचों की एक लिस्ट पर डालते हैं नजर.

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट बारिश के चलते पूरी तरह धुल गया. पांचों दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में इस मैच में बारिश ने एक भी गेंद नहीं फेंकने दी.

1. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (मैनचेस्टर, 1890)

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बिना गेंद डाले सबसे पहला मुकाबला 1890 में रद्द हुआ था. यह मैच 25 अगस्त 1890 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना था. हालांकि बारिश की वजह से यह मैच शुरू ही नहीं हो सका और रद्द हो गया.

2. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (मैनचेस्टर, 1938)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला 8 जुलाई 1938 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना था. हालांकि खराब मौसम और बारिश की वजह से यह टेस्ट शुरू नहीं हो पाया और रद्द हो गया.

TRENDING NOW


3. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (मेलबर्न, 1970)

31 दिसंबर 1970 से मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होना था. हालांकि यह टेस्ट मैच बारिश के कारण शुरू ही नहीं हुआ और दोनों टीम मैदान पर उतर नहीं सके. टेस्ट इतिहास का यह तीसरा मुकाबला था जिसमें एक भी गेंद नहीं डाली गई थी.

4. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (डुनेडिन, 1989)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच डुनेडिन में 3 फरवरी 1989 को टेस्ट मैच खेला जाना था. हालांकि डुनेडिन में उस दिन काफी तेज बारिश हुई और मैच को उसी दिन रद्द करने का ऐलान कर दिया गया. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी को एक वनडे मुकाबला खेला गया था.

5. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (गुयाना, 1990)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 10 मार्च 1990 को टेस्ट मैच खेला जाना प्रस्तावित था. गुयाना में प्रस्तावित यह मुकाबला बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया. हालांकि फैंस को खुश करने के लिए टेस्ट मैच के पांचवें दिन कैरेबियाई टीम इंग्लैंड से वनडे मुकाबले में भिड़ी थी.

6. पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (फैसलाबाद, 1998)

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच यह मुकाबला फैसलाबाद में खेला जाना था. इस मुकाबले की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी. हालांकि यह मैच खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया. मुकाबले में टॉस भी नहीं हो पया था.

7. भारत बनाम न्यूजीलैंड (डुनेडिन, 1998)

न्यूजीलैंड और भारत के बीच यह टेस्ट मैच 18 दिसंबर से खेला जाना था. हालांकि खराब मौसम की वजह से यह मैच तीसरे दिन जाकर रद्द किया गया. इसकी जगह पर टेस्ट मैच के चौथे दिन पर एक वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था.

8. अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (ग्रेटर नोएडा, 2024)

अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलने ग्रेटर नोएडा पहुंची थी. मैच से एक दिन पहले बारिश हुई और उसके बाद खेल नहीं हो पाया. स्टेडियम में अनियमितताओं को लेकर भी काफी चर्चा हुई.

trending this week