×

'कप्तान किसे बनाया गया है...', पूर्व स्पिनर ने उठाए गिल पर सवाल

टीम का कप्तान एक होना चाहिए. बार-बार सलाह देना और ऊपर से उन पर अमल करना अच्छा संकेत नहीं है. ऐसा मानना है टीम इंडिया के एक पूर्व स्पिनर का. और उन्होंने शुभमन गिल को सलाह दी है. शुभमन गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल लीड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का...

टीम का कप्तान एक होना चाहिए. बार-बार सलाह देना और ऊपर से उन पर अमल करना अच्छा संकेत नहीं है. ऐसा मानना है टीम इंडिया के एक पूर्व स्पिनर का. और उन्होंने शुभमन गिल को सलाह दी है.

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल

लीड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाए.

Ben duckett crawly partnership
Ben duckett crawly partnership

इंग्लैंड ने आसानी से जीता मैच

भारत ने पहले टेस्ट में कुल 835 रन बनाए. भारत की ओर से पांच सेंचुरी लगीं. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 371 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. लेकिन इंग्लैंड ने पांच विकेट से मैच आसानी से जीत लिया.

Shubman Gill Captain
Shubman Gill Captain

TRENDING NOW

कप्तान किसे बनाया गया है…

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक का मानना है कि टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के पास अथॉरिटी की कमी थी. यानी गिल कप्तान के रूप में अपना दबदबा नहीं दिखा पा रहे थे.

कई खिलाड़ी कंट्रोल कर रहे थे चीजें

पहले टेस्ट में भारत की हार का आकलन करते हुए कार्तिक ने कहा कि 25 साल के इस बल्लेबाज को कई लोग सलाह दे रहे थे. मैदान पर कई कप्तान थे जो चीजों को कंट्रोल कर रहे थे.

‘यह सही नहीं हो रहा था’

कार्तिक ने खुलकर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मैदान पर बहुत ज्यादा लोगों को मैच पर नियंत्रण नहीं करना चाहिए था. मैदान पर सिर्फ एक कप्तान होना चाहिए था.

हमने 835 रन बनाए फिर भी…

कार्तिक ने कहा, ‘हम बहाने बना सकते हैं लेकिन हमने 835 रन बनाए. एक गेंदबाज ने पांच विकेट लिए. इसके बाद भी भारत मैच हार गया. मुझे लगता है कि वहां बहुत ज्यादा कप्तान थे. मैं यह समझ नहीं सकता.’

Shubman Gill
Shubman Gill

कप्तान सिर्फ एक होता है

कई बार केएल कुछ सलाह दे रहे थे. कभी ऋषभ पंत समझा रहे थे. शुभमन गिल वह कर भी रहे थे. असल में कप्तान कौन था. मुझे समझ नहीं आया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. टीम का कप्तान सिर्फ एक होता है.

कभी-कभी ठीक लगता है

कार्तिक ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि कोई सीनियर खिलाड़ी आपको सलाह दे. ऐसा एक-दो बार हो तो समझ में आता है लेकिन यह बार-बार होता रहा. जो अच्छा संकेत नहीं है.’

trending this week