×

डूब गए 48.75 करोड़? इन प्लेयर्स का खेल देखकर आप भी कहेंगे केकेआर का पैसा बर्बाद...

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बहुत रकम खर्च की थी. लेकिन इनका प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे यह पैसा बर्बाद हो गया है… कोलकाता का बुरा हाल आठ मैचों में पांच हार. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने...

KKR-1, Venkatesh Iyer KKR

KKR-1, Venkatesh Iyer KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बहुत रकम खर्च की थी. लेकिन इनका प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे यह पैसा बर्बाद हो गया है…

कोलकाता का बुरा हाल

आठ मैचों में पांच हार. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने की तरह है. टीम, जिसने पिछले साल खिताब जीता, वह इस साल संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. साल 2024 में पूरे सीजन में कोलकाता ने सिर्फ तीन मैच हारे. और इस सीजन उसने अभी तक सिर्फ इतने मैच जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में टीम सातवें पायदान पर है. और अब उसके लिए प्लेऑफ का सफर मैच-दर-मैच मुश्किल होता जा रहा है. आगे के लिए उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे.

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

सिर्फ रहाणे ले रहे हैं मोर्चा

पर आखिर केकेआर की यह हालत हुई क्यों? वजह, उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन करना जिन पर बड़ा दारोमदार था. जिन्हें अपने साथ रखने के लिए काफी पैसा खर्च किया. लेकिन बिजनेस की भाषा में कहें तो रिटर्न ऑन इन्सवेटमेंट यानी ROI बहुत कम रहा है. और इसी के चलते अजिंक्य रहाणे की टीम आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करती दिख रही है. टीम में कप्तान रहाणे अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो कुछ लोहा लेते दिख रहे हैं. हालांकि एक वक्त पर रहाणे को खरीदने में किसी भी टीम की दिलचस्पी नहीं थी.

TRENDING NOW


रहाणे को बनाया कप्तान

अजिंक्य रहाणे बीते साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन जेद्दा में हुई आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान उन्हें खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. आखिर में केकेआर ने उन्हें खरीदा. रहाणे का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था और इसी दाम में वह टीम में शामिल हुए. केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए अच्छी खासी रकम खर्च की थी. और लग रहा था कि वही टीम के कप्तान होंगे. और अब अगर आप केकेआर का प्रदर्शन देखें तो जहां स्टार खिलाड़ी फेल हो रहे हैं, रहाणे लड़ रहे हैं. अकेले…

रहाणे ही बना रहे हैं रन

इस साल रहाणे अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 271 रन बनाए हैं. उनका औसत 38.71 का है. और स्ट्राइक-रेट 146.49 का. वह तीन हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. कोलकाता की बैटिंग का बड़ा दारोमदार रहाणे ने उठा रखा है.

23.75 करोड़ रुपये के वेंकटेश अय्यर हुए फ्लॉप

केकेआर ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खरीदने के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया. अय्यर के लिए केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये खर्चे. ऐसा लगा कि टीम उन्हें कप्तान के तौर पर देख रही है. वह ऑलराउंडर हैं और टीम के साथ पहले भी खेल चुके हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स भी चले कि श्रेयस अय्यर के जाने के बाद टीम ने गलती से दूसरे अय्यर पर पैसे खर्च किए हैं. लेकिन अय्यर को खरीदने वाली केकेआर का नजरिया तब साफ था. पर अय्यर उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.

Venkatesh Iyer

रन नहीं बना पा रहे हैं अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने 8 मैचों की छह पारियों में 22.50 के औसत से 135 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 60 रन रहा है. और स्ट्राइक-रेट 139.17 का. लेकिन अय्यर जैसे अनुभवी और कीमती बल्लेबाजों से केकेआर को बेहतर खेल की उम्मीद थी.

Rinku Singh

रिंकू सिंह भी फेल

रिंकू सिंह ने अपने खेल से अलग पहचान बनाई थी. वह एक फिनिशर के तौर पर अपनी जगह बना चुके थे. यश दयाल के ओवर में जिस तरह उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाए थे, उसने उन्हें एक घातक बल्लेबाज के तौर पर सेट किया था. और इसी खूबी की वजह से केकेआर ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अपने साथ जोड़े रखा. नीलामी से पहले 13 करोड़ रुपये में उन्होंने रिंकू सिंह को रीटेन किया. लेकिन रिंकू अभी तक उम्मीदों पर नहीं उतर पाए. उन्होंने भी 8 मैचों में 135 रन ही बनाए हैं.

आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से कई मैच जितवाए हैं. अंत में आकर धुआंधार बैटिंग कर मुश्किल लक्ष्य को आसान बनाना उनका काम है. और वह करते भी आए हैं. लेकिन इस सीजन रसेल ने 8 मैचों में 55 रन ही बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने छह ही विकेट लिए हैं. लेकिन इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है कि रसेल की बल्लेबाजी पोजिशन काफी नीचे है और केकेआर इस प्रतिभा को व्यर्थ कर रहा है.

trending this week