×

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मैच, ये खिलाड़ी करेंगे प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2024 का 43वां मैच खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीम एक बार फिर आमने - सामने होगी .

DC VS MI

IMAGE CREDIT ( IPLT20.COM )

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2024 का 43वां मैच खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 4 रनों जीत मिली थी. वही मुंबई की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.दिल्ली और मुंबई के पिछले मुकाबले में दिल्ली को मुंबई के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कौन से पांच खिलाड़ी आज के मैच में शानदार खेल दिखा सकते है.

1. ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन चोट के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे है. इस सीजन ऋषभ पंत बल्ले से काफी अच्छे फॉर्म में भी नजर आ रहे है. ऋषभ पंत ने इस सीजन 9 मैचों में 342 रन बनाए है. आज के मैच में ऋषभ मुंबई के खिलाफ मैच में फिर से बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते है. इस सीजन ऋषभ पंत को बल्ला खूब बोल रहा है.

2. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस सीजन बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं और काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है. रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शतकीय पारी भी खेली थी. इस सीजन रोहित शर्मा के बल्ले से 8 मैचों में 303 रन बनाए है . पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने थी तब रोहित के बल्ले से 49 रनों की पारी खेली थी. आज दिल्ली के खिलाफ मैच में उनका बल्ला फिर से तबाही मचा सकता है.

TRENDING NOW


2.जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. बुमराह ने इस सीजन अबतक खेले गए 8 मैचों में 13 विकेट नाम दर्ज किया है. पर्पल कैप के लिस्ट में बुमराह पहले दूसरे नंबर पर है और वो दिल्ली के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में बुमराह ने 22 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

4. कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव कुछ मैच में चोट के वजह से बाहर रहे है. कुलदीप यादव ने वापसी के बाद अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. कुलदीप यादव इस सीजन काफी अच्छे लय में नजर आ रहे है और आज के मैच में एक बार फिर से कुलदीप अपनी गेंद से बल्लेबाजों को फिर से परेशान कर सकते है. कुलदीप यादव ने 6 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किया है.कुलदीप यादव पर्पल कैप के लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है.

5. खलील अहमद

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद इस सीजन अपने गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे है. खलील अहमद इस सीजन काफी अच्छे लय में नजर आ रहे है. खलील ने इस सीजन 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए है और पर्पल कैप के लिस्ट में 13वें नंबर पर मौजूद है.

trending this week