×

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात के मैच में दोनों टीम के कप्तान मचाएंगे अपने खेल से तबाही , ये गेंदबाज भी मैच में करेगा कमाल का प्रदर्शन

आईपीएल सीजन 2024 का आज 24 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और इस साल इकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक कोई टीम नहीं हरा पाई है.

RR VS GT

IMAGE CREDIT ( GT X PAGE )

आईपीएल सीजन 2024 का आज 24 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और इस साल इकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक कोई टीम नहीं हरा पाई है. वही गुजरात की टीम को 5 मैचों में मात्र 2 में ही जीत मिली है. आज के मैच में राजस्थान की टीम अपने जीत के लय को बरकारार रखना चाहेगी तो वही गुजरात की टीम जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी. आज के मैच में कौन से पांच खिलाड़ी कमाल करते नजर आ सकते है.

1. जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर आज के मैच में तूफानी पारी खेलते हुए नजर आ सकते है. बटलर ने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार शतकीय पारी से फॉर्म में वापसी की है. गुजरात के खिलाफ जयपुर के मैदान पर जोस का बल्ला एक बार फिर से कोई तूफानी पारी खेलने के लिए तैयार है. जोस बटलर आज के मैच शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते है.

2. शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज और टीम के कप्तान शुभमन गिल राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते है. शुभमन गिल इस सीजन अच्छे लय में नजर आ रहे है. गिल के बल्ले से अबतक 5 मैचों में 183 रन निकले है . शुभमन गिल टीम के कप्तान और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से समझ रहे है. आज से मैच में एक बार फिर शुभमन गिल के बल्ले से रन निकल सकते है.

TRENDING NOW


3. रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग इस सीजन अच्छे लय में नजर आ रहे है. रियान पराग आज के मैच में गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते है. पराग के बल्ले से चार मैचों में 185 रन निकले है और वो टीम के जरुरत रहने पर खड़े नजर आ रहे है. गुजरात के खिलाफ एक बार फिर से रियान पराग का बल्ला बोलते हुए नजर आ सकता है.

4. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस सीजन लगातार अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. गुजरात के खिलाफ कप्तान संजू सैमसन बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते है. संजू सैमसन 4 मैचों में से दो में अर्धशतकीय पारी खेल चुके है. संजू सैमसन के बल्ले से इस सीजन 4 मैचों में से 176 रन निकले है और वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में छठे नंबर पर बने हुए है.

5. मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इस सीजन अच्छे लय में नजर आ रहे है. मोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है . मोहित शर्मा ने इस सीजन 5 मैचों में 7 विकेट झटके है और पर्पल कैप के लिस्ट में छठे नंबर पर बने हुए है. मोहित शर्मा की गेंदबाजी एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ सकते है.

trending this week