×

IND vs ENG: 'यह सही कदम है...', रिकी पोंटिंग ने गिल के कप्तान बनने पर कही बड़ी बात

शुभमन गिल के भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान बनने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाडी रिकी पोंटिंग ने जमकर तारीफ की है. रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल को कप्तान बनाने के फैसले को सही बताया है.

Shubman Gill

Shubman Gill

Ricky Ponting Shubman Gill: भारत की पुरुष क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड पहुंच चुकी है. 20 जून से शुरू होने जा रही इस टेस्ट सीरीज की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल का समर्थन किया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 25 साल के शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. यह एक ऐसा कदम रहा, जिसने कुछ दिग्गजों को चौंकाया, लेकिन पोंटिंग को नहीं.

Shubman Gill

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर गिल की नियुक्ति को लेकर कहा, “मुझे सच में लगता है कि यह सही कदम है. मुझे पता है कि बहुत से लोग हैं, जो समझ नहीं पा रहे कि जसप्रीत बुमराह के बजाय शुभमन को क्यों चुना गया, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहद आसान है. पिछले कुछ सालों में बुमराह की चोटों ने उन्हें थोड़ा पीछे धकेल दिया है. आप ऐसा कप्तान नहीं रख सकते, जो मैच मिस करे. इसलिए मुझे लगता है कि यह सही फैसला है.”

TRENDING NOW


आईपीएल में गिल के साथ काम कर चुके रिकी पोंटिंग ने युवा बल्लेबाज के स्वभाव और नेतृत्व कौशल को सराहा की. गिल आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. पोंटिंग ने कहा “इस आईपीएल जिस तरह से उन्होंने मौजूदा जीटी टीम को संभाला, उसे देखते हुए लगता है कि उनके पास बेहतरीन नेतृत्व क्षमता है.

Shubman Gill and Rishabh Pant

मेरे लिए नेतृत्व के मामले में सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आप बल्लेबाज हैं और कप्तान हैं, तो आपको रन बनाने होंगे. शुभमन गिल आईपीएल में ऐसा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आपके पास एक अच्छा कप्तान होगा, जो आगे चलकर टेस्ट में काफी रन बनाएगा.”

भले ही रिकी पोंटिंग गिल की नेतृत्व क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाते, हालांकि उन्होंने सुझाव दिया है कि गिल को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने से फायदा हो सकता है.

trending this week