×

तिलक वर्मा और वरुण को ICC Rankings में हुआ बंपर फायदा, नंबर 1 की कुर्सी के पहुंचे करीब

ICC ने आज ताजा रैंकिंग्स जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग्स में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती को बड़ा फायदा हुआ है.

Tilak Varma

Tilak varma

ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के स्टार युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती को शानदार फायदा हुआ है. दोनों टॉप पर पहुंचने के बहुत करीब पहुंच गए हैं.

Most Runs in t20i without being dismissed Tilak Varma is on the top

भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाज तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी की गई पुरुष टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Tilak Varma

वर्मा अब बल्लेबाजों की सूची में ट्रैविस हेड के ठीक पीछे हैं. हेड तिलक से 23 अंक आगे हैं. ऐसे में तिलक के पास ट्रैविस हेड को पछाड़कर नंबर 1 की कुर्सी पाने का सुनहरा मौका है. वर्मा की 832 अंकों की वर्तमान रेटिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई चौथी सबसे बड़ी रेटिंग है. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से केवल सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल ही उनसे अधिक रेटिंग अंक हासिल कर पाए.

Varun-Chakravarthy

TRENDING NOW


इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 24 रन देकर पांच क्रिकेट लेने वाले चक्रवर्ती अपने इस करिश्माई प्रदर्शन से गेंदबाजों की रैंकिंग में चोटी के पांच गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं. वरुण पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.

Varun Chakravarthy five wicket Haul

वरुण चक्रवर्ती का फॉर्म इस तरह का बना रहा तो वह आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन नंबर 1 की कुर्सी के और करीब पहुंच सकते हैं.

Most T20I Wickets From Each Country Adil Rashid Has Taken Most Wickets For England in T20I

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद भारत के खिलाफ अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय कि गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह 2023 में पहले नंबर पर पहुंचे थे.

trending this week