×

DC vs MI: जिसे रिटायर्ड आउट कर पहुंचाया था ठेस, वह बल्ले से दे रहा मुंहतोड़ जवाब

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा को दो मैच पहले रिटार्यर्ड आउट दिया गया था. उस घटना के बाद से तिलक का बल्ला जमकर आग उगल रहा है.

Tilak Varma Amazing Comeback: मुंबई इंडियंस के युवा सितारे तिलक वर्मा के लिए आईपीएल अब तक उतार चढ़ाव भरा रहा है. तिलक के लिए बतौर बल्लबाज इस आईपीएल में सबसे बुरा लम्हा 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आया था. इस मुकाबले में तिलक वर्मा के बल्ले से शॉट्स नहीं निकल पा रहे थे.

Tilak Varma

जिसके बाद मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने तिलक को बल्लेबाजी के बीच से वापस बुला लिया था और उन्हें रिटार्यड आउट होना पड़ा था. इस घटना के बाद तिलक को लेकर काफी सवाल उठे थे. इस घटना ने तिलक को काफी तोड़ दिया था. हालांकि तिलक इस घटना के बाद गजब तरह से निखर कर सामने आए हैं और बल्ले से लगातार धमाका कर रहे हैं.

इस घटना के बाद तिलक वर्मा अब तक दो मैचों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इन दोनों मैचों में तिलक का बल्ला जमकर गरजा है. उन्होंने दोनों मैच में बल्ले से विस्फोट करते हुए अर्धशतक ठोका है.

TRENDING NOW


तिलक ने रिटायर्ड आउट होने की घटना के बाद पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेला. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 29 गेंद में तिलक ने 56 रन ठोक दिए थे. उनकी पारी में 4 चौके और 4 दमदार छक्के निकले थे.

वहीं आज तिलक वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के घर में भी तिलक वर्मा ने बल्ले से विस्फोट किया है. तिलक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 गेंद पर 59 रन की विस्फोटक पारी खेली. अपनी पारी में तिलक ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.

तिलक ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से यह बता दिया है कि वह किस लेवल के खिलाड़ी हैं. वह आईपीएल में अब आने वाले मुकाबलों में भी टीम के लिए इसी तरह से धमाकेदार पारियां खेलते रहना चाहेंगे.

trending this week