×

T20I में सबसे लंबी इनिंग खेलने वाले टॉप-5 प्लेयर्स, लिस्ट में एक अनजान खिलाड़ी

टी-20 इंटरनेशनल में बॉल के हिसाब से सबसे लंबी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट...

Longest Innings in T20I

(Image credit- ICC X)

Longest individual innings in T20Is: टी-20 इंटरनेशनल में सबसे लंबी इनिंग खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का नाम टॉप पर है. इस लिस्ट में आयरलैंड, नीदरलैंड और एक अनजान देश का खिलाड़ी भी शामिल हैं.

01. आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच इस लिस्ट में टॉप पर हैं. आरोन फिंच ने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 76 गेंदों (12.4 ओवर) का सामना किया था और 172 रन की पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

02. पॉल स्ट्रीलिंग

आयरलैंड के पॉल स्ट्रीलिंग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पॉल स्ट्रीलिंग ने ब्रेडी में साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 75 गेंदों (12.3 ओवर) का सामना किया और नाबाद 115 रन बनाए. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. मैक्स ओ’ दाऊद

नीदरलैंड के मैक्स ओ’दाऊद लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने मलेशिया के खिलाफ साल 2021 में कीर्तिपुर में 73 गेंदों (12.1 ओवर) का सामना किया था और नाबाद 133 रन बनाए थे. (Image credit- ICC X)

04. अलुसिन तुरे

सिएरा लियोन के अलुसिन तुरे लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2023 में बेनोनी में घाना के खिलाफ 72 गेंदों (12 ओवर) का सामना किया था और 78 रन बनाए थे. सिएरा लियोन के इस बल्लेबाज का नाम शायद ही सुना होगा. सिएरा लियोन अफ्रीका महाद्वीप का हिस्सा है (Image credit- @CricketSL1942 X)

05. शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉट्सन लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. वॉट्सन ने सिडनी में साल 2016 में भारत के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी और उन्होंने कुल 72 गेंदों (12 ओवर) का सामना किया था. (Image credit- ICC X)

trending this week