×

WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स, टॉप-5 में सिर्फ एक भारतीय

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट...

Most century in WTC

(Image credit- X)

Most centuries in WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी टॉप पर है. टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज शामिल है.

Joe Root Century
(Image credit- England cricket X)

01. जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में टॉप पर हैं. जो रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 64 मैच की 117 इनिंग में 18 शतक लगाए हैं. जो रूट के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5543 रन है. उन्होंने यह रन 51.80 की शानदार औसत से बनाए हैं.

Williamson scoring a Test century
(Image credit- ICC X)

02. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. केन विलियमसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 28 मैच की 50 इनिंग में कुल 11 शतक जड़े हैं. विलियमसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 61.34 की औसत से 2822 रन बनाए हैं.

Steve smith 34th century
(Image credit-X)

TRENDING NOW


03. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 50 मैच की 87 इनिंग में कुल 11 शतक लगाए हैं. स्मिथ ने 48.71 की औसत से 3800 रन बनाए हैं.

Marnus-Labuchange
(Image credit- X)

04. मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. लाबुशेन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 50 मैच की 91 इनिंग में 11 शतक जड़े हैं. मार्नस लाबुशेन ने 49.23 की औसत से 4136 रन बनाए हैं.

Rohit-sharma
(Image credit- X)

05. रोहित शर्मा

टॉप- 5 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है. रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. रोहित ने 40 मैच की 69 इनिंग में नौ शतक जड़े हैं. रोहित के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2716 रन है, जो उन्होंने 41.15 की औसत से बनाए हैं.

trending this week