×

TOP 5: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

3 अक्टूबर से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है. देखते हैं इस टूर्नमेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज कौन सी हैं. पूनम यादव- 28 विकेट पूनम यादव महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होंने 18...

Women t20 World cup

3 अक्टूबर से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है. देखते हैं इस टूर्नमेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज कौन सी हैं.

पूनम यादव- 28 विकेट

पूनम यादव महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होंने 18 पारियों में से 28 विकेट लिए हैं. उन्होंने 414 गेंद फेंकी हैं. उनका बेस्ट 19 रन देकर चार विकेट है. पूनम का इस टूर्नमेंट में इकॉनमी रेट 5.60 का है.

राधा यादव- 17 विकेट

बाएं हाथ की इस स्पिनर ने भी भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस टूर्नमेंट में अभी तक कुल 17 विकेट लिए हैं. राधा यादव ने 2023 में राधा यादव ने चार ओवरों में 23 रन देकर सिर्फ चार विकेट लिए थे.

TRENDING NOW

दीप्ति शर्मा- 15 विकेट

दीप्ति भारतीय टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का खेल दिखाती रही हैं. उन्होंने इस टूर्नमेंट में अभी तक कुल 15 विकेट लिए हैं. दीप्ति का इस टूर्नमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर तीन विकेट है जो उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया था.

शिखा पांडे- 12 विकेट

शिखा पांडे भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की लिस्ट में इकलौती पेसर हैं. उनके नाम कुल 12 विकेट हैं. इस टूर्नमेंट में उनका इकॉनमी रेट 6.58 का है. 14 रन देकर तीन विकेट इस टूर्नमेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

प्रियंका रॉय- 12 विकेट

इस लेग स्पिनर के नाम अनूठी उपलब्धि है. वह ICC टूर्नमेंट में पारी में पांच विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बनी थीं. 2009 के महिला टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 16 रन देकर पांच विकेट लिए थे. ये प्रदर्शन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लिए थे.

trending this week