×

2024 में T20s में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 भारतीय, रोहित- सूर्या से आगे यह खिलाड़ी

साल 2024 में टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट....

Abhishek sharma

(Image credit- X)

Most Sixes by Indian batters in 2024 T20s: टी-20 में साल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में युवा बल्लेबाज का नाम टॉप पर है.

01. अभिषेक शर्मा

भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. अभिषेक शर्मा ने साल 2024 में टी-20 के 22 मैच की 21 इनिंग में 624 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 52 छक्के लगाए हैं. (Image credit- IPL)

02. रोहित शर्मा

भारतीय के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने साल 2024 में टी-20 के 25 मैच की 25 इनिंग में 795 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 46 छक्के आए हैं. (Image credit- X)

TRENDING NOW


03. विराट कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने साल 2024 में 25 मैच की 25 इनिंग में 921 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस साल टी-20 में 45 छक्के जड़े हैं. (Image credit- IPL)

04. शिवम दुबे

शिवम दुबे का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. शिवम दुबे ने साल 2024 में टी-20 में 29 मैच की 27 इनिंग में 692 रन बनाए हैं. शिवम दुबे ने इस साल 43 छक्के जड़े हैं. (Image credit- IPL)

05. रियान पराग

रियान पराग का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. रियान पराग ने साल 2024 में टी-20 में 23 मैच की 18 इनिंग में 630 रन बनाए हैं. रियान पराग के बल्ले से इस साल कुल 36 छक्के आए हैं. (Image credit- IPL/.BCCI)

trending this week