×

IPL में पहली 30 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा रन, क्रिस गेल से आगे निकले साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 08 चौके और तीन छक्के लगाए.

Sai Sudarshan GT

(Image credit- Gujarat Titans X)

Most runs after first 30 IPL innings: आईपीएल 2025 में बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हुई. इस मैच में साईं सुदर्शन का धमाका देखने को मिला. साईं सुदर्शन ने इस मैच में 82 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाया है. वह आईपीएल की पहली 30 इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में पहली 30 इनिंग में ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स…

Shaun Marsh
Shaun Marsh

01. शान मार्श

ऑस्ट्रेलिया के शान मार्श इस लिस्ट में टॉप पर हैं. शान मार्श ने आईपीएल की पहली 30 इनिंग के बाद 1338 रन बनाए थे. शान मार्श ने यह रन 53.52 की औसत और 139.52 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे.

Sai sudarshan record
(Image credit- IPL X)

02. साईं सुदर्शन

भारत के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. साईं सुदर्शन ने आईपीएल की पहली 30 इनिंग के बाद 1307 रन बनाए हैं. साईं सुदर्शन ने यह रन 48.40 की औसत और 141.60 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

Chris Gayle
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल की पहली 30 इनिंग के बाद 1141 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने 43.88 की औसत और 162.53 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए थे.

Kane Williamson
(Image credit- IPL/BCCI X)

04. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. केन विलियमसन ने आईपीएल की पहली 30 इनिंग के बाद 43.84 की औसत और 137.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 1096 रन बनाए थे.

Matthew Hayden ipl
Matthew Hayden ipl

05. मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल की पहली 30 इनिंग के बाद 1082 रन बनाए थे. उन्होंने यह रन 38.64 की औसत और 141.43 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे.

trending this week