×

RCB को लगा 23 करोड़ का चूना, IPL 2025 से पहले टीम को लगा ट्रिपल झटका

Triple Attack fro RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज में अभी थोड़ा समय बाकि है. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें फैंस की चहेती आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी. आरसीबी ने इंग्लैंड के तीन विदेशी खिलाड़ियों पर भी बोली लगाते हुए 23 करोड़ की...

RCB team during an IPL match

RCB team during an IPL match

Triple Attack fro RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज में अभी थोड़ा समय बाकि है. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें फैंस की चहेती आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी.

RCB auction table

आरसीबी ने इंग्लैंड के तीन विदेशी खिलाड़ियों पर भी बोली लगाते हुए 23 करोड़ की रकम खर्च की थी. हालांकि अब इन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख ऐसा लग रहा है कि आरसीबी को बड़ा चुना लगा है. हम बात कर रहे हैं फिल सॉल्ट, लिविंगस्टोन और जैकब बीथल की.

England Cricket Team

इंग्लैंड के ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं. ये तीनों खिलाड़ी पहले मुकाबले में बुरी तरह फेल हुए थे. किसी भी खिलाड़ी का बल्ला पहले मैच में नहीं चला था. इनके खराब प्रदर्शन ने ही आरसीबी की टेंशन बढ़ा दी है.

Phil Salt

TRENDING NOW


ईडन गार्ड्न्स में हुए पहले मुकाबले में फिल सॉल्ट और लिविंगस्टन तो खाता भी नहीं खोल पाए थे. दोनों भारतीय टीम के गेंदबाजों के खिलाफ बुरी तरह संघर्ष करते हुए नजर आए थे. सॉल्ट को मैच में अर्शदीप ने अपना शिकार बनाया था. वहीं लिविंगस्टन वरुम चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे थे.

Jacob bethell

इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बीथल ने हालांकि थोड़ा संघर्ष किया था. बीथल ने ईडन गार्डन्स में 14 गेंद पर 7 रन बनाए थे. वह हार्दिक पांड्या का शिकार बने थे. इंग्लैंड के इन तीन स्टार के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर आरसीबी का जमकर मजाक उड़ाते हुए उन्हें 007 के चुनने के लिए बधाई भी दी थी.

livingstone

आरसीबी का खेमा अब यही चाहेगा कि इंग्लैंड के ये तीनों सितारे आने वाले मुकाबले में बल्लेबाजी में धमाल मचाए और साबित करें कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें शामिल कर किसी भी तरह की कोई गलती नहीं की है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

trending this week