×

IPL 2024: RCB की दूसरी जीत में विराट कोहली ने रचे बड़े कीर्तिमान

IPL 2024 के 41वें मुकाबले में आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही. सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हराने के साथ ही आरसीबी ने ठीक एक महीने बाद जीत हासिल की. ये आरसीबी की इस सीजन की दूसरी जीत रही. इस जीत से हालांकि पाइंट्स टेबल में आरसीबी...

virat kohli

PIC- @IPL

IPL 2024 के 41वें मुकाबले में आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही. सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हराने के साथ ही आरसीबी ने ठीक एक महीने बाद जीत हासिल की. ये आरसीबी की इस सीजन की दूसरी जीत रही. इस जीत से हालांकि पाइंट्स टेबल में आरसीबी की स्थिति में कुछ खास बदलाव नहीं आया. RCB अभी भी 10वें पायदान पर बनी हुई है.

RCB को लंबे इंतजार के बाद जीत दिलाने में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अहम भूमिका निभाई. कोहली ने IPL में अपना 53वां अर्धशतक जड़ा और इस सीजन 400 रनों का आकड़ा भी पार कर लिया. इस तरह कोहली IPL में 10 सीजन 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले कोहली दिग्गज डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना और शिखर धवन की बराबरी पर थे. तीनों बल्लेबाजों के नाम 9 सीजन 400+ रन बनाने का रिकॉर्ड है.

विराट कोहली ने 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और बतौर ओपनर IPL में 4000 रन भी पूरे कर लिए. शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

TRENDING NOW


रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर के लिए संयुक्त रुप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. रजत ने महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और रॉबिन उथप्पा के दूसरे सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. गेल के नाम अभी भी आरसीबी के लिए 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

रजत पाटीदार ने 20 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान पाटीदार ने कोहली के साथ 65 रनों की साझेदारी की.साथ ही मयंक मार्कंडे के एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के जड़ते हुए कमाल कर दिया. इस सीजन पाटीदार तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने एक ही ओवर में 4 छक्के लगाने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

जयदेव उनादकट ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 30 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किए. इसके साथ ही उनादकट ने अपने 100वें IPLमें बड़ा कारनामा कर दिखाया. उनादकट का ये प्रदर्शन 100वें मैच में 5वां बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है.

trending this week