×

रणजी में उतरते ही Virat Kohli को होगा बड़ा नुकसान, लाखों रुपये का लगेगा चुना!

Ranji Trophy में विराट कोहली का कमबैक होते ही उनका बड़ा घाटा होने वाला है. हम आपको बताएंगे उन्हें कैसे घाटा होगा.

Virat-Kohli-Ranji Trophy Comeback

Virat Kohli Ranji Trophy Comeback: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कल लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में अपना कमबैक करने वाले हैं. घरेलू क्रिकेट में विराट की वापसी को लेकर फैंस काफी रोमांचित हैं. कोहली के फैंस उनकी वापसी देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि बता दें कि विराट की रणजी में वापसी उनके लिए घाटे का सौदा साबित होगी. हम आपको बताएंगे कैसे कोहली के वापस आना उनका बड़ा घाटा कराएगा.

Delhi's player Virat Kohli shares a light moment during a training session ahead of the Ranji Trophy 2024-25 cricket match between Delhi and Railways, at the Arun Jaitley Stadium, in New Delhi

रणजी ट्रॉफी में उतरते ही विराट कोहली को बड़ा नुकसान उनके सैलरी को लेकर होगा. दरअसल ,रणजी में खिलाड़ियों के अनुभव और उनके द्वारा खेले गए मैच के आधार पर उन्हें सैलरी मिलती है.

Virat-Kohli-practice-Ranji-trophy

रणजी ट्रॉफी में 20 से 40 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को हर दिन मैच के 50 हजार रुपये मिलते हैं. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को मिलने वाली मैच फीस से काफी कम है.

virat-kohli Batting

TRENDING NOW


विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी के करियर को देखें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 23 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1547 रन बनाए हैं. ऐसे में कोहली को रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ खेलने के लिए हर दिन के 50 हजार रुपये मिलेंगे.

Virat Kohli

ऐसे में कोहली रणजी ट्रॉफी में कमबैक से 2 लाख रुपये की कमाई कर पाएंगे. दूसरी तरफ उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर नजर डाले तो कोहली के पास A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मौजूद है. जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मैच फीस मिलती है.

Virat Kohli runs

कोहली को टेस्ट मैच में 15 लाख रुपये की फीस मिलती है. ऐसे में रणजी में उतरते ही कोहली को लाखों रुपये का नुकसान उठाना होगा. कोहल रणजी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

trending this week