×

'टेस्ट खेलना ना छोड़े कोहली...', CSK के पूर्व चैंपियन ने विराट से की खास अपील

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी ने विराट कोहली से खास अपील करते हुए उन्हें टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा ना कहने की अपील की है.

Virat Kohli Test Retirement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने कथित फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.

शनिवार को, आईएएनएस ने बताया कि कोहली ने 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण पांच मैचों की श्रृंखला से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी इच्छा बीसीसीआई को बता दी है. लेकिन बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था, जिसमें इंग्लैंड दौरे सहित प्रारूप में आगे महत्वपूर्ण सीरीज शामिल हैं.

रायुडू का मानना ​​है कि कोहली की बड़ी उपस्थिति के बिना टीम पहले जैसी नहीं रहेगी. रायुडू ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, “विराट कोहली, कृपया रिटायर न हों. भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है. आपके पास अभी बहुत कुछ है. आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा.. कृपया पुनर्विचार करें.”

TRENDING NOW


भारत का इंग्लैंड का पांच मैचों का टेस्ट दौरा उनके लिए एक नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत भी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा सबसे लंबे प्रारूप से दूर हो चुके हैं. कोहली, जिन्होंने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, इस प्रारूप में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.

गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. भारतीय टीम की खातिर, मुझे उम्मीद है कि वह इस प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे. मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के लिए उनसे ज्यादा किसी ने पैरवी नहीं की है और हम खेल के ऐसे राजदूत को इतनी जल्दी जाने नहीं दे सकते #विराट कोहली.”

2011 में इस प्रारूप में पदार्पण के बाद से कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. लेकिन अगर कोहली टेस्ट से संन्यास लेने की अपनी योजना पर आगे बढ़ते हैं, तो उनके और रोहित की अनुपस्थिति में भारत को इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर अनुभव की कमी महसूस होगी.

trending this week