×

Virat vs Rohit: आईपीएल के 252 मैच के बाद विराट और रोहित में किसका रिकॉर्ड बेहतर ?

विराट कोहली ने आईपीएल के 252 मैच खेले हैं, वहीं रोहित शर्मा ने कुल 257 मैच खेले हैं. दोनों दिग्गजों का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

Virat kohli vs Rohit sharma

(Image credit- IPL/BCCI)

Virat vs Rohit: आईपीएल 2025 की शुरूआत होने में चंद दिन बाकी है. आईपीएल में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा हैं, वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे. विराट कोहली ने आईपीएल के 252 मैच खेले हैं, वहीं रोहित शर्मा ने कुल 257 मैच खेले हैं. 252 आईपीएल मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा में किसका रिकॉर्ड बेहतर ?

Virat Kohli
(Image credit- IPL/BCCI)

सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने आईपीएल के 252 मैच की 244 इनिंग में 8004 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 252 आईपीएल मैच में 6522 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा विराट कोहली से काफी पीछे हैं.

Virat Kohli
(Image credit- IPL/BCCI)

शतक और अर्धशतक

विराट कोहली के नाम 252 मैच में आठ शतक और 55 अर्धशतक है. रोहित शर्मा के नाम 252 आईपीएल मैच में दो शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं. शतक और अर्धशतक लगाने के मामले में भी कोहली का दबदबा है.

Rohit sharma
(Image credit- IPL/BCCI)

TRENDING NOW


चौके और छक्के

चौके और छक्के के मामले में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों की तुलना करें तो विराट कोहली ने 252 आईपीएल मैच में 705 चौके और 272 छक्के लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 599 चौके और 280 छक्के लगाए हैं. चौके के मामले में विराट आगे हैं. वहीं छक्के लगाने में हिटमैन का जलवा है.

Virat Kohli
(Image credit- IPL/BCCI)

औसत और स्ट्राइक रेट

आईपीएल के 252 मैचों में विराट कोहली का औसत 38.66 और स्ट्राइक रेट 131.97 का है. वहीं रोहित शर्मा ने 252 आईपीएल मैच में 30.61 औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. विराट कोहली यहां भी रोहित से आगे हैं.

Rohit sharma
(Image credit- IPL/BCCI)

रोहित शर्मा का आईपीएल करियर

रोहित शर्मा ने 257 आईपीएल मैच खेले हैं. आईपीएल के 257 मैच में रोहित शर्मा ने 252 इनिंग में 6628 रन बनाए हैं. रोहित के नाम कुल दो शतक और 43 अर्धशतक है. रोहित ने आईपीएल में यह रन 29.72 की औसत और 131.14 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 599 चौके और 280 छक्के लगाए हैं.

trending this week