×

Kohli vs Sehwag: 251 वनडे मैच के बाद किसका रिकॉर्ड बेहतर, कौन है आगे ? देखें आंकड़े

विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली है. दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है.

Kohli vs Sehwag

(Image credit- X)

Virat kohli vs virender sehwag: विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है. वनडे क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है. 251 वनडे मैच के बाद विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग का प्रदर्शन

पारी और रन

विराट कोहली ने 251 वनडे मैच की 242 पारियों में 12040 रन बनाए थे, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 251 वनडे मैच में 245 पारियों में 8273 रन बनाए थे. रन बनाने के मामले में कोहली सहवाग से लगभग चार हजार रन आगे हैं. (Image credit- BCCI X)

औसत

विराट कोहली का 251 वनडे मैच में 59.01 का औसत था, वहीं वीरेंद्र सहवाग का 251 वनडे मैच के बाद का औसत 35.06 का था. विराट कोहली का औसत सहवाग से काफी बेहतर है. (Image credit- BCCI X)

Virat

TRENDING NOW


चौके- छक्के में कौन आगे ?

विराट कोहली ने 251 वनडे मैच में 1130 चौके और 124 छक्के लगाए थे, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 251 वनडे मैच में 1132 चौके और 136 छक्के लगाए थे. चौके और छक्के लगाने के मामले में सहवाग कोहली से आगे हैं. (Image credit- BCCI X)

Virender Sehwag
Virender Sehwag

शतक और अर्धशतक

विराट कोहली ने 251 वनडे मैच में 43 शतक और 60 अर्धशतक लगाया था, वीरेंद्र सहवाग ने 251 वनडे मैच में 15 शतक और 38 अर्धशतक लगाया था. कोहली का यहां भी दबदबा है. (Image credit- BCCI X)

किसका स्ट्राइक रेट बेहतर ?

विराट कोहली का 251 वनडे मैच में स्ट्राइक रेट 93.24 का था, वहीं वीरेंद्र सहवाग का स्ट्राइक रेट 104.34 का था. यहां वीरेंद्र सहवाग विराट कोहली से आगे हैं (Image credit- BCCI X)

trending this week