×

वे यहां होलीडे मनाने आए हैं... इन प्लेयर्स पर फूटा सहवाग का गुस्सा, जमकर लताड़ा

सहवाग ने कहा, वह होलीडे मनाते हैं और फिर वापस लौट जाते हैं. उनका टीम के साथ लगाव भी नहीं दिखता है.

sehwag

sehwag

Virender sehwag slams Glenn Maxwell and Liam Livingstone: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और आरसीबी के लियम लिविंगस्टन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. दोनों खिलाड़ी बल्ले और गेंद से प्रभाव नहीं छोड़ सकते हैं. इन दोनों के खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें लगातार मौके दिए जाने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तीखा हमला बोला है.

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 41 रन बनाए हैं और सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं. पंजाब ने उन्हें 4.2 करोड़ में खरीदा था.

Liam Livingstone

आईपीएल 2025 में लियाम लिविंगस्टन का प्रदर्शन

वहीं लियाम लिविंगस्टन की बात करें तो उन्होंने 07 मैच में 87 रन बनाए हैं, वहीं उनके नाम सिर्फ दो विकेट है. आरसीबी ने उन्हें 8.75 करोड़ में खरीदा था.

sehwag
sehwag

TRENDING NOW


यहां होलीडे मनाने आए हैं मैक्सवेल- लिविंगस्टन: सहवाग

सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि मैक्सवेल और लिविंगस्टन यहां होलीडे मनाने आए हैं, वह होलीडे मनाते हैं और फिर वापस लौट जाते हैं. उनका टीम के साथ लगाव भी नहीं दिखता है. सहवाग ने कहा इनके अंदर यह भावना भी नहीं है कि मुझे कुछ करना है, मुझे टीम को ट्रॉफी दिलानी है. इन दोनों प्लेयर्स के अंदर ऐसा कुछ दिख भी नहीं रहा है.

Yuvraj singh
Yuvraj singh

सहवाग ने युवराज का किया जिक्र

वीरेद्र सहवाग ने कहा कि युवराज सिंह से बड़ा मैच विनर भारत में कोई नहीं था, उनको भी आईपीएल में सात मैच के बाद पंजाब किंग्स की टीम से बाहर बैठना पड़ा था, जब वह मुंबई गए, वहां अर्धशतक लगाया, मगर तीन से चार मैच के बाद वहां भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा. जब युवराज सिंह जैसे प्लेयर को बाहर बिठाया जा सकता है, तो मैक्सवेल तो उनके आधे भी नहीं हैं, फिर उनको क्यों सात-सात मैच खिलाया जा रहा है.

Lucknow-Super-Giants-David-Miller
Lucknow-Super-Giants-David-Miller

डेविड मिलर पर भी सहवाग का हमला

डेविड मिलर का जिक्र करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, वह जब पंजाब किंग्स में खेलते हैं तो वह टर्निंग ट्रैक बनवाते थे, ताकि वह साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले तैयारी कर सकें. उनको अपनी टीम के भारत टूर के प्रैक्टिस के लिए टर्निंग ट्रैक चाहिए था.

trending this week