×

बस पूछ रहे हैं कि...धोनी के बाद अब वीरेंद्र सहवाग के निशाने पर रोहित शर्मा, कसा तंज

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. वह इस सीजन के तीन मैच में सिर्फ 21 रन बना सके हैं.

Rohit-Sharma

Rohit-Sharma

Virender sehwag slams rohit sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. रोहित के खराब फॉर्म के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तंज कसा है. वीरेंद्र सहवाग ने इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बैटिंग ऑर्डर और फॉर्म को लेकर भी सवाल उठाए थे.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

केकेआर के खिलाफ 13 रन बना सके रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा का खराब फॉर्म केकेआर के खिलाफ भी जारी रहा. वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मैच में सिर्फ 13 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

virender-sehwag
virender-sehwag

वीरेंद्र सहवाग ने कसा तंज

वीरेंद्र सहवाग ने रोहित की इस पारी के बाद तंज सकते हुए कहा कि हम भी रोहित के फैन हैं, लेकिन बस पूछ रहे हैं कि 600-700 रन वाला सीजन आखिर कहां है? 18 साल में ऐसा नहीं हुआ, तो अब इसकी उम्मीद करना कितना सही है

Rohit-Sharma
Rohit-Sharma

TRENDING NOW


तीन मैच में बनाए हैं सिर्फ 21 रन

रोहित शर्मा ने आईपीएल के तीन मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं. वह CSK के खिलाफ पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे, वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 08 रन बनाए. केकेआर के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से 13 रन आए.

Virender Sehwag
Virender Sehwag

सहवाग ने कहा, उनसे उम्मीद करना गलत है

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के लिए उनसे 600-700 रन की उम्मीद करना गलत है, पहले ही बहुत देर हो चुकी है, हिटमैन ने अपने 18 साल के आईपीएल करियर में ऐसा कभी नहीं किया है. 18 साल हो गए हैं, जब 18 साल में ऐसा नहीं हुआ, तो अब जब वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, तो आप ऐसा होने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं ?

Rohit neeta ambani
(Image credit-X)

रोहित- नीता अंबानी के बीच हुई बातचीत

वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुंबई इंडियंस और केकेआर मैच के बाद रोहित शर्मा और फ्रेंचाइजी की मालकिन नीता अंबानी गंभीर बातचीत करते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में हो रही बातचीत में स्पष्ट सुनाई कुछ भी नहीं दे रहा है, मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित के प्रदर्शन को लेकर बातचीत हो रही है.

trending this week