×

लॉर्ड्स में चौथी पारी में शतक लगाने वाले मेहमान बैटर्स, एक भारतीय भी शामिल

एडेन मारक्रम लॉर्ड्स में चौथी इनिंग में शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने हैं. वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज भी हैं.

Markram century

Visiting batters with 4th innings hundreds at Lords: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ए़डेन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली. वह लॉर्ड्स में चौथी इनिंग में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं. लॉर्ड्स में चौथी इनिंग में शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाजों की लिस्ट..

Don bradman
Don bradman

01. डॉन ब्रैडमेन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने सबसे पहले यह कारनामा किया था. उन्होंने 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चौथी पारी में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी.

Roy Fredericks
(Image credit- X)

02. रॉय फ्रेडरिक्स

वेस्टइंडीज के ही रॉय फ्रेडरिक्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चौथी इनिंग में 138 रन की पारी खेली थी.

Gordon Greenidge
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. गॉर्डन ग्रीनिज

वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज इस लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. उन्होंने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चौथी इनिंग में नाबाद 214 रन की पारी खेली थी. उनके नाम सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है.

Ajit Agarkar
(Image credit- X)

04. अजीत अगरकर

भारत के अजीत अगरकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. अजीत अगरकर ने साल 2002 में इंग्लैंड में नाबाद 109 रन की पारी खेली थी.

Michael Clarke
(Image credit- X)

05. माइकल क्लॉर्क

ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लॉर्क का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. माइकल क्लॉर्क ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में साल 2009 में चौथी इनिंग में 136 रन की पारी खेली थी.

Markram in wtc final
(Image credit- X)

06. एडेन मारक्रम

साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में नाबाद 102 रन की पारी खेली है. वह लॉर्ड्स में चौथी इनिंग में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज भी हैं.

trending this week