×

IPL 2025: 'हम सीधी टीम....', गुजरात टाइटंस को लेकर विस्फोटक बल्लेबाज ने ये क्या कह दिया

गुजरात टाइटंस को लेकर टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने हैरतअंग्ज बयान दे दिया है...

Gill and Siraj

Shahrukh Khan on GT: गुजरात टाइटंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरूख खान ने कहा कि उनकी टीम के सरल तौर तरीके हैं और अपनी रणनीति को लेकर वह काफी स्पष्ट हैं.

GT

गुजरात ने चार सत्रों में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीता. इस सत्र में वह पांच में से चार मैच जीतकर शीर्ष पर है . गुजरात का सामना शनिवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा.

शाहरूख ने मैच से पूर्व मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम एक सरल टीम हैं जिसके तौर तरीके भी सरल हैं . टूर्नामेंट में हर टीम मजबूत है और यह सबसे अहम है कि हम अपनी क्रिकेट कैसे खेलते हैं .’’

Gujarat Titans team

TRENDING NOW


उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि हमें क्या करना है और हम लखनऊ के खिलाफ भी अच्छा खेलेंगे .’’ शाहरूख ने कहा ,‘‘ पहले ही साल से गुजरात काफी संतुलित टीम है और फोकस सरल क्रिकेट पर रहा है . हम कुछ बड़ा करने की नहीं सोचते . हमारे लिये यह अहम है कि हम कैसे खेलते हैं . कोई तय रणनीति नहीं है . हम जीत पर जरूरत से ज्यादा खुश नहीं होते और हारने पर गम में नहीं डूब जाते .’’

Ashish Neha

उन्होंने मुख्य कोच आशीष नेहरा और कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ बेहद बुद्धिमान कोच हैं . सभी को पता है कि वह कैसे हैं और वह हर खिलाड़ी का पूरा ध्यान रखते हैं .’’

Shubman Gill in frame (Image Credit- X)

उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन पिछले दो साल से कप्तान है और लगातार सीख रहा है . आशीष नेहरा और शुभमन गिल की जोड़ी काफी जबर्दस्त है .’’

trending this week