×

IPL 2025: 'हर मैच प्लेऑफ की तरह...', मुंबई इंडियंस की हार के बाद कोच जयवर्धने ने दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस के हेड कोच माहेला जयरवर्धने ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ी बात कही है.

Mahela Jayawardene on MI Coach: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान क्रियान्वयन में गलती की और नियंत्रण बनाने के बावजूद हार गए इसलिये पांच बार की चैंपियन अब से बचे हुए प्रत्येक मैच को ‘प्लेऑफ’ की तरह लेगी.

Hardik Pandya on MI Defeat

गुजरात टाइटन्स ने बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की.

गुजरात की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि मुंबई को अब ‘प्लेऑफ’ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे.

TRENDING NOW


जयवर्धने ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस हार से सब पता चल जाता है. दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं. लेकिन हमने शायद उनसे कहीं ज्यादा गलतियां कीं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी स्थिति में थे जब हमारे पास पांच मैच में चार हार और एक जीत थी. लेकिन उसके बाद से हम लगभग हर मैच में जीत की स्थिति में थे. हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. ’’

जयवर्धने ने कहा, ‘‘हमने इस विकेट पर 30 रन कम बनाए. गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, कई मौके बनाए, अच्छा क्षेत्ररक्षण किया, हमने सबकुछ किया इसलिये यह अच्छा संकेत है. अब से हम प्रत्येक मैच को प्लेऑफ की तरह लेंगे. ’’

trending this week