×

T20 World Cup: भारत की वह खिलाड़ी जिसने अकेले दम पर भारत को जिताया खिताबी मुकाबला, जानिए कौन है वो?

भारत की बेटियों ने कमाल करते हुए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

gongadi Trisha

gongadi Trisha

Indian Team Match Winner Gongadi Trisha: मलेशिया में भारत की बेटियों ने परचम लहराते हुए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह पीटते हुए 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. भारत की जीत में टीम की स्टार ऑलराउंडर गोंगाडी त्रिशा चमक गई. उन्होंने अकेले दमपर टीम इंडिया को खिताब दिलाया. ऐसे में हम आपको बताएंगे कौन हैं गोंगाडी त्रिशा.

हैदराबाद में जन्मी भारत की होनहार युवा ऑलराउंडर गोंगाडी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती हैं. अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से उन्होंने यह बता भी दिया कि वह क्या कर सकती हैं.

बात पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं. गोंगाडी ने फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों ने जलवा बिखेरा. पहले खिताबी मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 15 रन खर्च करते हुए 3 अफ्रीकी बल्लेबाजों का शिकार किया.

TRENDING NOW


गेंदबाजी के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपनी चमक बिखेरी. बल्लेबाजी में त्रिशा ने खिताबी मुकाबले में 33 गेंद पर 8 चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली.

त्रिशा टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शतक लगाने वाली इकलौती बल्लेबाजी भी बनी थी. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 110 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी.

पूरे टूर्नामेंट में गोंगाडी की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो वह अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी. त्रिशा ने एक शतक के दमपर 309 रन बनाए. गेंदबाजी में भी त्रिशा ने भारत के लिए अहम रोल निभाते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. त्रिशा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया.

trending this week