×

कौन है जम्मू कश्मीर का ये गेंदबाज? जिसने रोहित, रहाणे और दुबे जैसे सितारों की बत्ती की गुल

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर मीर नजीर की चर्चा आज क्रिकेट जगत में काफी हो रही है. हम आपको बताएंगे कौन है ये तेज गेंदबाज.

Umar Mir Nazir

Umar Mir Nazir

Who is Umar Nazir Mir: क्रिकेट जगत में आज जम्मू कश्मीर के एक तेज गेंदबाज की काफी चर्चा हो रही है. इस गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ दिग्गजों का विकेट झटक कर सबको काफी प्रभावित किया है. हम बात कर रहे हैं उमर नजीर मीर की. उमर ने मुंबई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे को पवेलियन की राह दिखाई.

Umar Nazir Mir

भारतीय टीम के इन तीन बड़े स्टार का विकेट लेकर उमर काफी सुर्खियों में हैं. हम आपको बताएंगे कौन हैं उमर नजीर जिन्होंने भारत के इन 3 बड़े दिग्गजों का शिकार रणजी ट्रॉफी में किया है.

umar mir

उमर नजीर मीर का जन्म 3 नवंबर 1993 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में हुआ. 31 साल के इस पेसर ने साल 2013 में असम के खिलाप अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था.

umar mir

TRENDING NOW


उमर ने अपने डेब्यू के बाद से अब तक कुल 57 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. 6 फुट 4 इंच के इस लंबे कद काठी के गेंदबाज ने करियर में अब तक 138 विकेट अपने नाम किए हैं. उमर 6 बार पांच विकेट हॉल भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ले चुके हैं.

Rohit Sharma

उमर के आज के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को शुरुआत से ही काफी परेशान किया. उमर के खिलाफ रोहित का बल्ला बिल्कुल नहीं चल पा रहा था. उमर ने हिटमैन को 3 रन के स्कोर पर कैच आउट करा पवेलियन की राह दिखाई.

Ajinkya Rahane

उमर का कहर यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को 12 रन के स्कोर पर एल्बीडब्ल्यू किया. रहाणे के बाद उमर ने शिवम दुबे का भी शिकार किया और उनका खाता भी नहीं खोलने दिया. उमर ने मुंबई की पहली पारी में 4 विकेट लिए इन तीन बड़े नाम के अलावा उमर ने हार्दिक तोमर को 7 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

trending this week