×

Champions Trophy 2025: फाइनल अगर रद्द या टाई हुआ तो भारत- न्यूजीलैंड में कौन होगा विजेता, जानें आईसीसी का नियम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश की वजह से लीग स्टेज के तीन मैच धुल गए थे, जिसकी वजह से कई टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी अधूरा रह गया.

ICC Rules for Champions trophy 2025 final

(Image credit- X)

ICC Rules for Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड की टीम रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने होगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कई मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं. बारिश की वजह से लीग स्टेज के तीन मैच धुल गए थे. भारत- न्यूजीलैंड मैच दुबई में खेला जाना है, जहां बारिश की संभावना नहीं है. मगर अगर मैच में बारिश होती है या मैच टाई होता है तो ऐसी स्थिति में खिताब किसके नाम होगा, इसे जानते हैं….

IND VS NZ
(Image credit- ICC X)

क्या है आईसीसी का नियम ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है. नौ मार्च को अगर मैच बारिश या अन्य किसी वजह से खेल पूरा नहीं हो पाता है तो इसे अगले दिन रिजर्व डे पर खेला जाएगा.

IND VS NZ Final
(Image credit- X)

ओवर्स घटाकर भी पूरा कराया जा सकता है मैच

मैच को हर हाल में पहले दिन पूरा करने की कोशिश होगी, यदि आवश्यक हुआ तो ओवर कम किए जा सकते हैं. यदि न्यूनतम ओवर (25 ओवर) भी नहीं कराए जा सकते, तभी मैच रिजर्व डे पर जारी रहेगा. यदि मैच शुरू हो गया हो और किसी व्यवधान (जैसे बारिश) के कारण ओवर घटा दिए जाएं, लेकिन फिर भी खेल संभव न हो, तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां आखिरी गेंद डाली गई थी.

Indian cricket team
(Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW


120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम

भारत और न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए अधिकतम 120 मिनट का एक्सट्रा टाइम भी रखा गया है. यदि मैच रिजर्व डे में जाता है तो 10 मार्च को भी अधिकतम 120 मिनट का एक्स्ट्रा मिलेगा.

Team India
(Image credit- X)

सुपर ओवर का भी है विकल्प

भारत- न्यूजीलैंड फाइनल मैच अगर टाई (समान स्कोर) हो जाता है, तो विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेला जाएगा और यह तब तक चलता रहेगा, जब तक नतीजा नहीं निकल आता.

Rohit sharma Virat Kohli
(Image credit- X)

रद्द या टाई हुआ तो कौन होगा विजेता ?

यदि टाई के बाद मौसम की स्थिति के कारण सुपर ओवर पूरा नहीं हो पाता या मैच रद्द हो जाता है, या फिर रिजर्व डे के अंत तक कोई नतीजा नहीं निकलता तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. 2002 में इससे पहले बारिश के कारण खेल पूरा नहीं होने पर भारत और श्रीलंका की टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

trending this week