×

क्या IPL 2025 में आखिरी बार दिखेंगे MS Dhoni? रिटायरमेंट की खबरों पर थाला ने तोड़ी चुप्पी

क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे. इस परा माही ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है.

MS Dhoni

MS Dhoni

Will MS Dhoni Retire After IPL 2025: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं. धोनी की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. हालांकि पिछले साल की तरह इस बार भी खबरें सामने आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में आखिरी बार सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. क्या सच में धोनी आईपीएल से संन्यास लेने वाले हैं. इस पर थाला ने खुद बड़ा बयान दिया है.

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनीहाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई के एक कार्यक्रम में पहुंचे यहां उन्होंने अपने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है. उनहोंने कहा, ‘मैंने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा है. इसमें अब काफी समय हो गया है.’

MS Dhoni batting for CSK in IPL

धोनी ने आगे कहा, ‘मेरे पास आखिरी के जो भी कुछ साल बचे हैं उसमें मैं अपने क्रिकेट का पूरी तरह से लुत्फ उठाना चाहता हूं. जैसा आनंद मैं अपने बचपन में उठाता था जब मैं स्कूल में क्रिकेट खेलता था.’

CSK vs RCB

TRENDING NOW


धोनी ने बचपन की बात बताते हुए कहा, ‘स्कूल के वक्त जब मैं कॉलोनी में रहता था उस वक्त शाम के 4 बजे हमारा खेलने का टाइम होता था. उस वक्त हम अक्सर वहां क्रिकेट खेलने जाते थे. लेकिन अगर कभी मौसम अच्छा नहीं रहता था तो हम फुटबॉल खेलते थे. मैं बचपन के उस समय की तरह ही खेलना चाहता हूं. यह कहना आसान है लेकिन इसे करना आसान नहीं होगा.’

Dhoni batting during an IPL match

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बातों से साफ कर दिया है कि वह अगले कुछ सालों तक आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. ऐसे में आईपीएल 2025 के बाद उनके संन्यास लेने की उम्मीद काफी कम है. क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है.

वहीं धोनी ने यह भी साफ कर दिया है कि वह खुलकर क्रिकेट का आनंद उठाना चाहते हैं. ऐसे में धोनी का तूफानी रूप फैंस को आईपीएल 2025 में देखने को मिल सकता है.

trending this week