×

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत... मार्क बाउचर ने क्या कहा ?

बाउचर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अलग होता है, इसमें हम सेशन के मुताबिक मैच पर पकड़ बनाते हैं, हमारे पास समय होता है, हम यह मैच जीतने और ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे.

South africa test team

Mark boucher on WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में 11 जून से आमने-सामने होगी. इंग्लैंड के लॉर्ड्स में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

South Africa Test team
South Africa Test team

पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है साउथ अफ्रीका की टीम

साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. टीम 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रही थी. साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना देश में टेस्ट क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है.

Mark Boucher
PIC- SA20

फाइनल में हमें जीत की उम्मीद है: बाउचर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बाउचर के हवाले से कहा, बहुत से लोगों ने हमारी आलोचना की है, जो उचित नहीं है, हमने जिस भी टीम के खिलाफ खेला, सम्मान के साथ खेला और उन्हें हराया, फाइनल में भी हमें जीत की उम्मीद है.

mark-boucher
mark-boucher

TRENDING NOW


हमारे देश में टेस्ट क्रिकेट में लाएगा बदलाव: बाउचर

बाउचर ने कहा, साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने से ऐसा नहीं है कि देश में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि फाइनल के दौरान बहुत से लोग लंदन की यात्रा करेंगे. अपने रैंड खर्च करेंगे और एक अच्छा मैच देखने जाएंगे. मुझे लगता है यह मैच हमारे देश में टेस्ट क्रिकेट में बदलाव लाएगा.

South African team
South African team

‘हमारे युवा चोकर्स का टैग ढो रहे हैं’

मार्क बाउचर का मानना है कि जब तक हम कोई बड़ा आईसीसी इवेंट नहीं जीत लेते, हमारे साथ चोकर्स का टैग जुड़ा रहेगा. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में हारी थी। वहीं, महिला टीम को भी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि हमारे युवा चोकर्स का टैग ढो रहे हैं, लेकिन भविष्य उनके हाथ में है और वे उसे बदल सकते हैं

Ryan Rickelton
(Image credit- X)

‘फाइनल में यह खिलाड़ी होंगे काफी अहम’

साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने कहा, सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन और आक्रामक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल में अहम साबित हो सकते हैं. बाउचर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अलग होता है, इसमें हम सेशन के मुताबिक मैच पर पकड़ बनाते हैं, हमारे पास समय होता है, हम यह मैच जीतने और ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे.

.

trending this week