×

WTC Final 2025: भारत में कब और कहां देख सकेंगे ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका फाइनल मुकाबला ?

ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी बार इस टाइटल को जीतने का मौका होगा, जबकि साउथ अफ्रीका टेस्ट इतिहास में पहली बार मिले इस 'गोल्डन चांस' को भुनाना चाहेगी

WTC Final 2025

(Image credit- @JayShah X)

WTC Final 2025 Live streaming: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 11-15 जून के बीच लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी बार इस टाइटल को जीतने का मौका होगा, जबकि साउथ अफ्रीका टेस्ट इतिहास में पहली बार मिले इस ‘गोल्डन चांस’ को भुनाना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल को देखें, तो साउथ अफ्रीका 12 में से 8 मैच जीतकर शीर्ष पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 19 में से 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

Australia test team
Australia test team

हेड हू हेड रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक के रिकॉर्ड को देखें, तो ऑस्ट्रेलिया ने 101 मुकाबलों में 54 जीते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम अब तक 26 मैच जीत सकी है. दोनों देशों के बीच अब तक 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

Lords
Lords

तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है लॉर्ड्स की पिच

डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाना है, जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। अगर ऑस्ट्रेलियाई खेमे को देखें, तो उसके पास जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, डेन पैटरसन और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज हैं. इन्हें पिच से मदद मिलने की उम्मीद जरूर होगी.

South africa test team
South africa test team

TRENDING NOW


भारत में कब और कहां होगा मैच का प्रसारण ?

भारत में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के टेलीविज़न अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर टीवी पर फैंस मैच देख सकते हैं. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे IST से शुरू होगा.

Australia cricket team
Australia cricket team

मैच की कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग ?

ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका WTC फाइनल का सीधा प्रसारण Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा. भारत में दर्शकों को मैच ऑनलाइन देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा.

South africa test team
(Image credit- X)

दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड,जोश इंग्लिस,उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन,नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर

साउथ अफ्रीका की टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन

trending this week