×

WTC Final 2025 scenarios: ऑस्ट्रेलिया से आगे निकली साउथ अफ्रीका, WTC फाइनल की जंग हुई रोचक, जानें पूरा समीकरण

पिछले सात टेस्ट में छठी जीत के साथ साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

WTC Final

(Image credit- ICC X)

WTC Final 2025 scenarios: साउथ अफ्रीका ने किंग्समीड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 233 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में सात विकेट लेने वाले यानसेन ने दूसरी पारी में 73 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. पिछले सात टेस्ट में छठी जीत के साथ साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया है. साउथ अफ्रीका की जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जंग को रोचक बना दिया है. समझें फाइनल में पहुंचने के लिए सभी टीमों का समीकरण…

01. भारत

टीम इंडिया 61.11 जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है और भारत की स्थिति WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की मजबूत है, हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में हार समीकरण को बदल सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित करने के लिए अपनी बढ़त बनाए रखने या बढ़ाने की आवश्यकता होगी. (Image credit- BCCI X)

02. साउथ अफ्रीका

बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से मिली जीत और फिर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 233 रनों की शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. 59.26 जीत प्रतिशत के साथ WTC स्टैंडिंग में साउथ अफ्रीका भारत से ठीक पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. यदि वे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अपना मजबूत फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वे लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में जगह बना सकते हैं. (Image credit- Proteas Men X)

TRENDING NOW


03. ऑस्ट्रेलिया

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया पर चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है, उनके क्वालीफिकेशन की संभावना भारत के खिलाफ उनके परिणामों पर निर्भर करती है, ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 57.69 है, यदि ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतता है और पर्याप्त अंक हासिल करता है, तो वे फाइनल में जगह बनाने के लिए दबाव बना सकते हैं, यह अभी भी उनके हाथ से बाहर नहीं है क्योंकि उनके घरेलू मैदान पर चार मैच खेले जाने बाकी हैं. (Image credit- ICC X)

04. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में 54.55 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर हैं. यदि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में 3-0 की जीत दर्ज करती है, तो वह भी फाइनल की रेस में शामिल हो सकती है. (Image credit- ICC X)

05. श्रीलंका

साउथ अफ्रीका से हार के बाद श्रीलंका WTC स्टैंडिंग में तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है, 50 जीत प्रतिशत के साथ रेस में मौजूद श्रीलंका को फाइनल के लिए दावेदारी में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आगामी घरेलू सीरीज में मजबूत परिणाम हासिल करने की आवश्यकता होगी, उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. (Image credit- ICC X)

trending this week