×

जिम्बाब्वे की टीम ने बनाए पांच बड़े रिकॉर्ड्स, T20I इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

जिम्बाब्वे ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी में गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर 344 रन का स्कोर बनाया.

T20I Highest score

(Image credit- ICC X)

Zimbabwe World Records in T20I: जिम्बाब्वे की टीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गाम्बिया के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया. जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड्स बनाए, जो आज से पहले टी-20 के इतिहास में कभी नहीं हुआ था.

T20I Highest score
T20I Highest score

01. T20I का सबसे बड़ा स्कोर

जिम्बाब्वे की टीम ने गाम्बिया के खिलाफ मैच में 20 ओवर में चार विकेट पर 344 रन बनाए. यह टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर है. जिम्बाब्वे की टीम ने नेपाल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, नेपाल की टीम ने साल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट पर 314 रन बनाए थे. (Image credit- @saifahmed75 X)

02. सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी टूटा

जिम्बाब्वे की पारी में कुल रिकॉर्ड 27 छक्के लगे, इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने नेपाल की पारी के 26 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है. (Image credit- @AdamTheofilatos X)

TRENDING NOW


03. सिकंदर रजा ने जड़ा सबसे तेज शतक

सिकंदर रजा टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने 33 गेंद में शतक लगाया. अगर आईसीसी फुल मेंबर देशों की बात करें तो सिकंदर रजा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. (Image credit- ICC X)

04. जिम्बाब्वे के लिए टी-20 में लगा पहला शतक

सिकंदर रजा का शतक मेंस टी20आई में ज़िम्बाब्वे के किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया पहला शतक है, डायन मायर्स एक दिन पहले रवांडा के खिलाफ़ 96 रन बनाए थे, जो टीम के किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर था. सिकंदर रजा ने एक दिन पहले रवांडा के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे, बुधवार को उन्होंने बैटिंग में अपना जलवा दिखाया.

05. T20I में सबसे बड़ी जीत

इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने 290 रन से जीत हासिल की, जो टी-20 इंटरनेशनल मैच में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले नेपाल की टीम को मंगोलिया के खिलाफ 273 रन से जीत मिली थी. (Image credit- @ZimCricketv X)

trending this week