×

आर. अश्विन ने जर्नलिस्ट बनकर वेस्टइंडीज के कप्तान कर्लोस ब्रेथवेट से पूछा सवाल

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए यूएसए रवाना होगी। ये दोनों मैच यूएसए के खूबसूरत शहर फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

[caption id="attachment_485900" align="aligncenter" width="780"]आर. अश्विन हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे (Courtesy: Ashwin's Twitter) आर. अश्विन हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे (Courtesy: Ashwin's Twitter)[/caption] रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज हैं। साथ ही पिछले कुछ समय में जिस तरह की ऑलराउंडर परफॉरमेंस उन्होंने दिखाई है उसने जाहिर तौर पर उन्हें टीम इंडिया के ऑलराऊंडर के रूप में टीम में काबिज कर दिया है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया और अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए यूएसए रवाना होगी। ये दोनों मैच यूएसए के खूबसूरत शहर फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। अंतिम बार टी20 में इन दोनों टीमों का मुकाबला विश्व कप टी20 2016 के सेमीफाइनल में हुआ था जहां भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था और अंततः फाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए वेस्टइंडीज टीम चैंपियन बन गई थी। अश्विन जाहिर तौर पर सेमफाइनल को नहीं भूले होंगे क्योंकि वह उस मैच में अच्छे खासे महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उनके दिमाग में जरूर बदला पूरा करने का विचार कौंध रहा होगा। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन वेस्टइंडीज टीम के नए टी20 कप्तान कर्लोस ब्रेथवेट के साथ पहुंचे थे।

  उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार के तौर पर ब्रेथवेट से सवाल पूछा कि फ्लोरिडा में किस टीम को ज्यादा समर्थन मिलेगा। यह वीडियो पत्रकार आनंद वासु ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है। आर. अश्विन हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में अच्छे खासे सफल रहे थे। अश्विन ने जहां श्रृंखला में 17 विकेट लिए वहीं उन्होंने 2 शतक भी जड़े। अश्विन जाहिर तौरपर यूएसए में भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी के मुख्य हथियार के रूप में मैदान पर उतरेंगे।

TRENDING NOW

trending this week