×

VIDEO: हार्दिक पांड्या ने बल्‍ले के साथ-साथ गेंदबाजी में दिखाया दम, 40 रन से हारी दिल्‍ली

इस जीत के साथ मुंबई की टीम अब अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर आ गई है।

[videourl mediaid="f8KGnxhe" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/18/c04db0610ec75ad13a4c73c338187b32.mp4"]   आईपीएल 2019 के 34वें मुकाबले में लगातार तीन मैच जीतने के बाद गुरुवार को दिल्ली की टीम को अपने घर पर मुंबई के हाथों 40 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/5 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। हार्दिक पांड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद मुंबई की टीम के 9 मैचों में 6 जीत से कुल 12 अंक हो गए हैं। प्वाइंट्स टेबल में मुंबई दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली 9 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है।

TRENDING NOW

trending this week